scorecardresearch
 

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं ओबामा | ओबामा का रिकार्ड

अगले सप्ताह भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर आ रहे अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति बराक ओबामा माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोकप्रियता के नित नये मुकाम हासिल कर रहे हैं और उनके चाहने वालों की संख्या 57 लाख को पार कर गई है.

Advertisement
X

Advertisement

अगले सप्ताह भारत की ऐतिहासिक यात्रा पर आ रहे अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति बराक ओबामा माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर लोकप्रियता के नित नये मुकाम हासिल कर रहे हैं और उनके चाहने वालों की संख्या 57 लाख को पार कर गई है.

ट्विटर की दुनिया में कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर, सान जोसे की खदान में फंसे मजूदरों को सकुशल बाहर निकलवाकर सुखिर्यों में आये चिली के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा, नोबेल पुरस्कार विजेता अल गोर और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री डेविड मिलीबैंड समेत कई नामचीन राजनेताओं के सक्रिय होने के बावजूद बराक ओबामा करीब 5,764,744 फालोवरों के साथ शिखर पर बने हुए हैं.

राष्ट्रपति चुनावों के दौरान अपने प्रशंसकों से जुड़ने के लिये ट्विटर का जमकर इस्तेमाल करने वाले ओबामा व्हाइट जाने के बाद भी अपने चाहने वालों को नहीं भूले हैं और करीब 711,186 लोगों को फालो करते हैं.

Advertisement

ओबामा के बाद उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी के ही नेता और पूर्व उप राष्ट्रपति अल गोर का नंबर आता है । पर्यावरण संरक्षण के लिये संघर्ष कर रहे अल गोर करीब 2186,530 के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

‘टर्मिनेटर’ जैसी सुपरहिट एक्शन फिल्म में अपने अभिनय के झंडे गाड़ने वाले हालीवुड अभिनेता तथा अमेरिकी प्रांत कैलिफोर्निया के गवर्नर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर 1,834,814 प्रशंसकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

बेइंतहा खूबसूरती की मलिका और अपने सहज व्यवहार के लिये दुनियाभर में चर्चित जार्डन की महारानी रानिया अल अब्दुल्लाह के 1,377,605 फालोवर हैं और वह चौथे नंबर पर बनी हुई हैं. हालांकि महिला राजनेताओं में वह सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं.{mospagebreak}

ओबामा के धुर विरोधी और वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज 996,854 फालोवरों के साथ पांचवे स्थान पर हैं. जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री केविन रड पद से हटने के बावजूद अभी लोगों में काफी लोकप्रिय हैं और करीब 945,247 फालोवरों के साथ वह छठें स्थान पर हैं.

फालोवरों की इस दौड़ में भारतीय भी ज्यादा पीछे नहीं हैं और करीब 888,008 प्रशंसकों के साथ पूर्व विदेश राज्यमंत्री तथा ‘ट्विटर मिनिस्टर’ के नाम से मशहूर शशि थरूर सातवें पायदान पर हैं.

गौरतलब है कि ओबामा छह नंवबर को भारत की यात्रा पर आयेंगे. उनकी यात्रा की शुरूआत भारत की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर मुंबई से होगी. मुंबई में ओबामा आतंकवादी हमले का शिकार रहे ताजमहल होटल में रूकेंगे. ओबामा नौ नवंबर को भारत से लौट जायेंगे.

Advertisement
Advertisement