जासूसी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म ‘एजेंट विनोद’ के प्रदर्शन की तैयारियों में लगे अभिनेता सैफ अली खान ने कहा है कि फिल्म की मुख्य अभिनेत्री करीना कपूर का ‘मुजरा’ काफी ताजगी देने वाला और रोमांचक है.
आने वाले फिल्म में करीना अपने प्रेमी सैफ के साथ दिखाई देंगी. करीना ने रूपहले पर्दे पर मुजरा किया है. ‘दिल मेरा मुफ्त का’ गीत की कोरियोग्राफी सरोज खान ने किया है.
सैफ ने कहा कि जब हम लोग पटकथा लिख रहे थे और चर्चा कर रहे थे उस समय हम लोगों ने सोचा कि मुजरा एक बढ़िया विचार है, क्योंकि इससे दूसरे फिल्मों की तुलना में इसमें नयापन होगा. करीना का इस तरह के गीत पर प्रस्तुति देना काफी रोमांचक होगा. अत: हम लोगों ने उन सब चीजों को इसमें शामिल किया जो देखने में दिलचस्प होगा. और अगर दर्शक इसकी प्रशंसा करते हैं तो हमें लगेगा कि हमलोगों ने वह हासिल कर लिया जो हम लोग चाहते थे.
सैफ को ऐसा भी लगता है कि श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पुराने और नये स्टाइल का सम्मिश्रण है और इसे अलग तरीके से बनाया गया है. यह फिल्म 23 मार्च को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी.