राष्ट्रपति पद के लिए डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की उम्मीदवारी के लिए खुद 'हनुमान' बनने का दावा करने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने ममता बनर्जी की जमकर तारीफ की है.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की शनिवार को प्रशंसा की और कहा कि वे चाहेंगे कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को चुनौती मिले.
स्वामी ने संवाददाताओं से कहा, 'हम ममता का आदर करते हैं और उन्हें सलाम करते हैं. उन्होंने साहस दिखाया है और वह राष्ट्रीय शख्सियत बन गई हैं. मैं निजी तौर पर चाहूंगा कि प्रणब को चुनौती दी जाए.'
स्वामी ने कहा कि यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों को राय में लेने के लिए जिस तरह के कच्चे तरीके अपनाए हैं, उसे बेनकाब किए जाने की जरूरत है.
ज्ञात हो कि संप्रग ने शुक्रवार को प्रणब मुखर्जी को अपना राष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किया. कांग्रेस अब राष्ट्रपति पद के लिए मुखर्जी के नाम पर सहमति बनाने की कोशिश कर रही है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का कोर समूह अपने उम्मीदवार पर चर्चा के लिए शनिवार को बैठक करने जा रहा है, जबकि रविवार को इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की बैठक होने वाली है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान 19 जुलाई को होना है.