बॉलीवुड अभिनेत्री याना गुप्ता ने फिल्म ‘दम’ के लिए आइटम गीत ‘बाबूजी’ करके भले ही प्रसिद्धि हासिल की हो लेकिन उनकी प्राथमिकताओं में बॉलीवुड नहीं बल्कि लेखनी और संगीत एल्बम है.
याना ने कहा, ‘मेरा मुख्य ध्यान लेखनी और संगीत पर है. मेरे लिए बॉलीवुड अब दूसरे स्थान पर है. यद्यपि मैं नयी योजनाओं के साथ ही कभी-कभी नृत्य कार्यक्रमों में भी काम करने को तैयार हूं.’
पिछले कुछ समय से चेक गणराज्य में जन्मी याना फिटनेस के प्रति जागरुक रहने के बावजूद अधिक खाने की समस्या से पीड़ित हैं.
उन्होंने अपनी नयी पुस्तक ‘हाउ टू लव योर बॉडी एंड गेट द बॉडी यू लव’ में इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इन सभी चाजों को पीछे छोड़ते हुए स्वास्थ के प्रति अलग तरह का रुख अपनाया.