याहू इंक ने कहा कि वह सुरक्षा में उल्लंघन के उस मामले की जांच कर रही है जिस कारण लाखों उपयोक्ताओं के ईमेल एड्रेस तथ पासवर्ड सार्वजनिक हो सकते हैं.
कंपनी ने कहा है कि वह याहू उपयोक्ताओं की आईडी से छेड़छाड़ के दावों की जांच कर रही है. हालांकि उसने यह खुलासा नहीं किया है कि यह कैसे हुआ और कितने उपभोक्ता इससे प्रभावित हुए हैं.
याहू की प्रवक्ता कारोलिन मैकलियोड स्मिथ ने कहा कि वह तत्काल और जानकारी नहीं दे सकतीं क्योंकि हम अभी जांच कर रहे हैं.
अनेक तकनीकी वेबसाइटों पर प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार डी33डी कंपनी नामक हैकरों के हवाले से हमले का दावा किया है. ऐसा भी दावा है कि 4,53,000 लॉगिन डिटेल इसकी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है.