scorecardresearch
 

पासवर्ड सार्वजनिक होने के मामले की जांच कर रही है याहू

याहू इंक ने कहा कि वह सुरक्षा में उल्लंघन के उस मामले की जांच कर रही है जिस कारण लाखों उपयोक्ताओं के ईमेल एड्रेस तथ पासवर्ड सार्वजनिक हो सकते हैं.

Advertisement
X
याहु
याहु

याहू इंक ने कहा कि वह सुरक्षा में उल्लंघन के उस मामले की जांच कर रही है जिस कारण लाखों उपयोक्ताओं के ईमेल एड्रेस तथ पासवर्ड सार्वजनिक हो सकते हैं.

Advertisement

कंपनी ने कहा है कि वह याहू उपयोक्ताओं की आईडी से छेड़छाड़ के दावों की जांच कर रही है. हालांकि उसने यह खुलासा नहीं किया है कि यह कैसे हुआ और कितने उपभोक्ता इससे प्रभावित हुए हैं.

याहू की प्रवक्ता कारोलिन मैकलियोड स्मिथ ने कहा कि वह तत्काल और जानकारी नहीं दे सकतीं क्योंकि हम अभी जांच कर रहे हैं.

अनेक तकनीकी वेबसाइटों पर प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार डी33डी कंपनी नामक हैकरों के हवाले से हमले का दावा किया है. ऐसा भी दावा है कि 4,53,000 लॉगिन डिटेल इसकी वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement