scorecardresearch
 

याहू के सह संस्थापक जेरी यांग का इस्तीफा

सर्च इंजन याहू ने घोषणा की है कि उसके सह संस्थापक जेरी यांग ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और इंटरनेट कंपनी के अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
X

सर्च इंजन याहू ने घोषणा की है कि उसके सह संस्थापक जेरी यांग ने तत्काल प्रभाव से बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और इंटरनेट कंपनी के अन्य पदों से इस्तीफा दे दिया है.

मंगलवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि याहू के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से इस्तीफा देने के अलावा यांग ने जापान के बोर्ड्स ऑफ याहू से और अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लि, याहू से भी इस्तीफा दे दिया है.

याहू के बोर्ड अध्यक्ष रॉय बोस्टोक को लिखे पत्र में यांग ने कहा, ‘मेरे लिए याहू के अलावा अन्य हितों के बारे में सोचने का समय आ गया है.’ उन्होंने पत्र में लिखा है, ‘मैं उस कंपनी से अलग हो रहा हूं जिसकी करीब 17 साल पहले हुई स्थापना में मैं भी भागीदार था.

मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर स्कॉट थॉमसन की नियुक्ति को लेकर, उनकी योग्यता और समूचे याहू के नेतृत्व दल की योग्यता और सफल भविष्य को लेकर मैं उत्साहित हूं.’

बोस्टोक ने आगे लिखा है, ‘जेरी यांग एक कल्पनाशील व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी अनेक वर्षों की सेवा में याहू को उल्लेखनीय योगदान दिया.’

Advertisement
Advertisement