यशराज बैनर तले बनी शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की फिल्म का नाम रिलीज कर दिया गया है. फिल्म का नाम 'जब तक है जान' है.
यशराज फिल्म्स ने नेशनल न्यूज पेपर में फिल्म का नाम रिलीज किया. करीब 4 साल बाद शाहरुख खान बड़े पर्दे पर रोमांटिक फिल्म करते नजर आएंगे. फिल्म में शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में कैटरीना कैफ हैं, जबकि अनुष्का शर्मा भी फिल्म में नजर आएंगी.
फिल्म का म्यूजिक की जिम्मेदारी गुलज़ार और ए आर रहमान के जिम्मेदार कंधों पर है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म दीवाली के मौके पर 13 नवंबर को रिलीज की जाएगी.
इस फिल्म से सबको काफी उम्मीदें हैं. फिल्म की शूटिंग कश्मीर में भी हुई है. जब शाहरुख इसी फिल्म की शूटिंग सिलसिले में कश्मीर में थे, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया और लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि बवाल सा मच गया. कश्मीर में 9 दिन इस फिल्म की शूटिंग की गई.