करोड़ों रुपये के खनन घोटाले से जुड़े रिश्वत के एक मामले में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा को अग्रिम जमानत दे दी.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस मामले की जांच सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर कर रही है.
न्यायमूर्ति बी. सुबाष बी. आदि ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद खचाखच भरी अदालत में अपना फैसला सुनाया. उन्होंने येदियुरप्पा के दोनों बेटों बी.एस. राघवेंद्र और बी.एस. विजयेंद्र तथा दामाद सोहन कुमार की भी अग्रिम जमानत मंजूर कर ली. ये तीनों भी रिश्वत के मामले के आरोपी हैं.