सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का आदेश दिया है.
येदियुरप्पा पर आरोप है कि उन्होंने जिस खनन कम्पनी का पक्ष लिया था, उसने बदले में उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा संचालित प्रेरणा ट्रस्ट को बड़ी मात्रा में अनुदान दिया था.
गौरतलब है कि अवैध खनन और भ्रष्टाचार के मामले में येदियुरप्पा जेल जा चुके हैं. उन्हें कर्नाटक के मुख्यमंत्री की कुर्सी तक गंवानी पड़ी.
फिलहाल येदियुरप्पा दोबारा मुख्यमंत्री बनने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं, पर उनकी कोशिशें बेकार साबित होती नजर आ रही हैं.