कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बैंगलोर में अपना एक कार्यालय स्थापित करेंगे, ताकि लोगों से मिल सकें और उनकी शिकायतों को सुन सकें.
यह कार्यालय शहर के माल्लेश्वरम इलाके में एक भवन में होगा जहां पहले भाजपा राज्य कार्यालय था.
येदियुरप्पा ने कहा, ‘कार्यालय के खुलने की घोषणा कर दी जाएगी. मैं लोगों और नेताओं, जो भी मुझसे यहां मिलना चाहेंगे उनसे मिलूंगा. जब भी मैं शहर में रहूंगा, मैं इस कार्यालय में उपलब्ध रहूंगा. भवन किराए पर उपलब्ध है और मैंने इसे किराए पर लिया है.’