scorecardresearch
 

फिलहाल भाजपा का दामन नहीं छोड़ेंगे येदियुरप्पा

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को घोषणा की वह और उनके समर्थक फिलहाल न तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ेंगे. मौजूदा संकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और पार्टी महासचिव अंनत कुमार को जिम्मेदार ठहराया.

Advertisement
X

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने सोमवार को घोषणा की वह और उनके समर्थक फिलहाल न तो विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे और न ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़ेंगे. मौजूदा संकट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा और पार्टी महासचिव अंनत कुमार को जिम्मेदार ठहराया. येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा, 'वरिष्ठ नेता अरुण जेटली से बातचीत के बाद हमने इस्तीफा देने और पार्टी छोड़ने का फैसला फिलहाल टाल दिया है. मैं प्रदेश भर में घूमूंगा और जनता की राय लूंगा.'

Advertisement

येदियुरप्पा ने मौजूदा संकट के लिए अनंत कुमार और सदानंद गौड़ा को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि वह इसके लिए कतई जिम्मेदार नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष उनका और उनके समर्थक विधायकों का लगातार अपमान कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि अनंत कुमार मुख्यमंत्री बनने को बेताब हैं और गौड़ा सरकार नहीं चला सकते. येदियुरप्पा के मुताबिक, 'अनंत कुमार और गैंग की वजह से ही उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा.'

येदियुरप्पा ने इससे पहले दावा किया के उन्हें 71 विधायकों का समर्थन हासिल है और 40 तो अभी इस्तीफा देने को तैयार है. इससे पहले येदियुरप्पा ने सुबह कहा था कि वह शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन में अपनी आगे की रणनीति का खुलासा करेंगे.

उसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि येदियुरप्पा अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने की घोषणा कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement