दक्षिणी यमन में अलकायदा ने सेना चौकी पर हमला कर दिया जिसके बाद सशस्त्र स्थानीय नागरिक सेना के समर्थन में आ गए और दोनों पक्षों के संघर्ष में 64 लोग मारे गए.
अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने अबयान प्रांत के लावदार शहर में सेना के एक प्रतिष्ठान पर हमला किया. यह शहर राजधानी सना के 250 किलोमीटर दूर दक्षिणपूर्व में स्थित है.
स्थानीय निवासियों और सैन्य अधिकारियों ने बताया कि झड़प में 40 आतंकी मारे गए. अधिकारियों ने बताया कि एक कर्नल सहित 18 सैनिक की भी संघर्ष में मौत हो गई.
लावदार में एक अल कायदा विरोधी समूह के सदस्य जिहाद हफीज ने बताया कि आतंकियों को शहर से खदेड़ने की कोशिश में उसके छह व्यक्ति मारे गए जबकि आठ अन्य घायल हो गए.