पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एवं कई मंत्रियों को ले जा रहे एक विशेष विमान को उन भरने के कुछ समय बाद ही आपात स्थिति में उतरना पड़ा.
स्थानीय चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि विमान ने रावलपिंडी स्थित सैन्य ठिकाने से उड़ान भरी थी. विमान सिंध प्रांत के सुकुर जा रहा था. इसे चकलाला वायु ठिकाने की ओर लौटना पड़ा. तकनीकी खराबी के कारण इसे आपात स्थिति में उतारा गया.
अधिकारियों ने बताया कि विमान में मौजूद सभी लोग महफूज हैं. विमान में गिलानी एवं सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान सहित कई विशिष्ट लोग मौजूद थे.
विमान के पायलट ने कंट्रोल टावर को तकनीकी समस्या की जानकारी दी और फिर आपात लैंडिंग कराई गई. विमान में किस तरह की समस्या थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
प्रधानमंत्री और अन्य लोग सिंध प्रांत में दिवंगत राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो की बरसी पर कल होने वाले समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. ये लोग एक अलग विमान से सुकुर के लिए रवाना हुए.