scorecardresearch
 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का विमान आपात स्थिति में उतरा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एवं कई मंत्रियों को ले जा रहे एक विशेष विमान को उन भरने के कुछ समय बाद ही आपात स्थिति में उतरना पड़ा.

Advertisement
X
यूसुफ रजा गिलानी
यूसुफ रजा गिलानी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी एवं कई मंत्रियों को ले जा रहे एक विशेष विमान को उन भरने के कुछ समय बाद ही आपात स्थिति में उतरना पड़ा.

Advertisement

स्थानीय चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि विमान ने रावलपिंडी स्थित सैन्य ठिकाने से उड़ान भरी थी. विमान सिंध प्रांत के सुकुर जा रहा था. इसे चकलाला वायु ठिकाने की ओर लौटना पड़ा. तकनीकी खराबी के कारण इसे आपात स्थिति में उतारा गया.

अधिकारियों ने बताया कि विमान में मौजूद सभी लोग महफूज हैं. विमान में गिलानी एवं सूचना मंत्री फिरदौस आशिक अवान सहित कई विशिष्ट लोग मौजूद थे.

विमान के पायलट ने कंट्रोल टावर को तकनीकी समस्या की जानकारी दी और फिर आपात लैंडिंग कराई गई. विमान में किस तरह की समस्या थी, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

प्रधानमंत्री और अन्य लोग सिंध प्रांत में दिवंगत राष्ट्रपति जुल्फिकार अली भुट्टो की बरसी पर कल होने वाले समारोह में शिरकत करने जा रहे थे. ये लोग एक अलग विमान से सुकुर के लिए रवाना हुए.

Advertisement
Advertisement