प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को न्यायालय की अवमानना का दोषी ठहराने के बाद सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों का सम्मान न किए जाने की स्थिति में विपक्षी नेता इमरान खान ने सुनामी मार्च की योजना बनाई है.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के नेता इमरान खान ने गिलानी सरकार पर भ्रष्टाचार में डूबे होने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी पार्टी इस सरकार को ऐसे बचकर नहीं निकलने देगी.
इमरान ने ट्विटर पर लिखा है, 'गठबंधन सरकार, भ्रष्ट लोगों का गठजोड़ है, जो अपनी अथाह तिजोरियां भरने में जुटे हैं. हम उन्हें ऐसे बचकर निकलने नहीं देंगे. उन्हें हरहाल में जवादेह ठहराएंगे.'
इमरान ने एक अन्य संदेश में लिखा है, 'स्वतंत्र न्यायपालिका ने एक ताकतवर व्यक्ति को दोषी ठहराकर राष्ट्र को तोहफा दिया. यदि सर्वोच्च न्यायालय के निर्णयों का सम्मान नहीं किया गया तो हमारी पार्टी इस्लामाबाद में सुनामी मार्च का नेतृत्व करेगी.'
ज्ञात हो कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को फिर से खोलने के लिए स्विस प्रशासन को पत्र लिखने के सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश का पालन करने से इंकार करने के लिए गिलाली को दोषी ठहराया गया और उन्हें प्रतीकस्वरूप सजा भी दी गई, जो लगभग 30 सेकंड में समाप्त हो गई.
गिलानी का कहना रहा है कि राष्ट्रपति को पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक छूट प्राप्त है. इमरान सहित विपक्षी नेताओं ने गिलानी को दोषी ठहराए जाने के बाद उनसे इस्तीफे की मांग की है.