भारत की विश्व चैम्पियन क्रिकेट टीम के सदस्य ऑलराउंडर यूसुफ पठान को अंतत: गुजरात सरकार के एकलव्य पुरस्कार से नवाजा गया. घोषणा होने के लगभग 14 महीने बाद पठान को यह पुरस्कार दिया गया है.
टीम के यूसुफ पठान के साथी गुजरात के ही मुनाफ पटेल को भी भरूच में उनके निवास पर यह पुरस्कार दिया गया.
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2011 में मुनाफ और पठान को यह पुरस्कार देने की घोषणा की थी. इन दोनों खिलाड़ियों को यह सम्मान अब तक नहीं दिया गया था.
गुजरात क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष नरहरी अमीन ने दो दिन पहले इस विलंब के लिए मोदी की आलोचना की थी. मोदी फिलहाल गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष भी हैं. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिए गए.
एकलव्य पुरस्कार खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार का सर्वोच्च पुरस्कार है. युवा, सांस्कृति गतिविधि और खेल मंत्रालय के अधिकारी पठान के घर पहुंचे और उनके पिता महबूब खान की मौजूदगी में उन्हें पुरस्कार दिया. पठान को एक लाख रुपये का चेक भी दिया गया.
पठान ने कहा, ‘गुजराती होने के नाते मैं यह पुरस्कार पाकर खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं.’