भारत के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा कि उनके बड़े भाई युसूफ पठान जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे. युसूफ ने हाल ही में आईपीएल के चौथे सत्र के लिये कोलकाता नाइट राइडर टीम के साथ 21 लाख डालर का करार किया है.
इरफान से जब यह पूछा गया कि वह कब शादी कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य एक बार फिर से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बनना है.
इरफान ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम में वापसी करना चाहता हूं. आप जानते हैं कि विवाह समय के साथ होता है. पहले मेरे भाई निकाह करेंगे जो जल्द ही होने वाला है. हम उनके लिये एक लड़की ढूंढने के काफी नजदीक पहुंच गये हैं.’