scorecardresearch
 

'इंडियाज गॉट टैलेंट' के सेट पर रो पड़े युवराज सिंह

क्रिकेट के मैदान पर दहाड़ने वाला बल्‍लेबाज युवराज सिंह अपनी मां के सामने फफक-फफर रोए. कलर्स चैनल के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' पर युवराज सिंह की पूरी जिंदगी दिखाई गई.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

क्रिकेट के मैदान पर दहाड़ने वाला बल्‍लेबाज युवराज सिंह अपनी मां के सामने फफक-फफर रोए. कलर्स चैनल के शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' पर युवराज सिंह की पूरी जिंदगी दिखाई गई.

Advertisement

इसी दौरान उनकी मां शबनम सिंह को भी सेट पर बुलाया गया और मां को देखकर युवराज अपने आंसू नहीं रोक पाए. युवराज रूंधे गले से बोले, 'यकीनन मां है तभी दुनिया आबाद है.' युवराज सिंह हाल ही कैंसर से लड़कर दोबारा मैदान पर लौटे हैं. उनके इलाज के दौरान उनकी मां पूरे समय उनके साथ ढाल बनकर खड़ी थीं.

कैंसर से उबरने के बाद युवराज ने ट्वेंटी-20 वर्ल्ड कप में वापसी की थी. युवराज ने शो में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में बताया. उन्‍होंने बताया कि किस तरह वो दोबारा मैदान पर लौटना चाहते थे और उनकी मां उनकी हिम्‍मत देती. खबर के मुताबिक उनकी फिल्‍म क्लिप शो में दिखाई जिसमें कैंसर से उनकी लड़ाई, उनके इलाज, दोस्‍तों के संदेश को दिखाया गया.  उस क्लिप को देखते हुए युवराज अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाए रो पड़े.

Advertisement

जब युवराज की मां शबनम ने बताया कि उस दौरान परिवार किस दौर से गुजर रहा था तब युवराज मां के सामने फफक-फफक कर रो पड़े. कैंसर की उन तस्‍वीरों को देखकर भावुक हुए युवराज ने कहा, 'उस दौरान वो खुद को आईने में देखना तक पसंद नहीं करते थे.' फिल्‍मकार करण जौहर भी युवराज की बातें सुन भावुक हो गए.

युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के लिए भारत के ए टीम में चुना गया. यह मैच 30 अक्टूबर से मुंबई में शुरू होगा. 

Advertisement
Advertisement