क्रिकेटर युवराज सिंह ने निर्धारण वर्ष 2012-13 के लिये 1.75 करोड़ रुपये का अग्रिम कर जमा कराया है. इसके साथ ही वह चंडीगढ़ आयकर क्षेत्र में व्यक्तिगत करदाता श्रेणी में सबसे ज्यादा कर देने वाले व्यक्ति बन गये हैं.
आयकर विभाग के आंकड़ों के अनुसार सितंबर में युवराज सिंह ने पिछले साल सितंबर की तुलना में 84 प्रतिशत अधिक अग्रिम कर का भुगतान किया. पिछले साल सितंबर में उन्होंने 95 लाख रुपये का अग्रिम कर दिया था.
कंपनियों की श्रेणी में स्टेट बैंक ऑफ पटियाला सबसे ज्यादा कर भुगतान करने वाले दस कंपनी करदाताओं में सबसे ऊपर रहा है. बैंक ने सितंबर में 139 करोड़ रुपये का अग्रिम कर भुगतान किया है जो कि पिछले साल सितंबर की तुलना में 54 प्रतिशत अधिक रहा है. इस साल बैंक का कुल अग्रिम कर जून में किये गये भुगतान सहित 203 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.