कैंसर से उबरने के बाद अभ्यास शुरू करने वाले युवराज सिंह को सितंबर-अक्तूबर में श्रीलंका में होने वाली टी20 विश्व क्रिकेट चैंपियनशिप के लिये भारत की 30 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया है.
खराब फार्म के कारण लंबे समय से टीम से बाहर अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी टीम में शामिल हैं.
बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले द्वारा घोषित टीम में युवा हरफनमौला मनदीप सिंह और विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के अलावा अनुभवी घरेलू खिलाड़ी अंबाती रायुडू को भी जगह दी गई है.
आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2009 में खेलने वाले तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी को भी 30 सदस्यीय सूची में जगह दी गई है. बाद में 15 सदस्यीय टीम का चयन इसमें से किया जायेगा.
बेंगलूर स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अभ्यास में जुटे युवराज ने टी20 विश्व कप के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की इच्छा जताई. टी20 प्रारूप में युवराज को 2007 के विश्व कप में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़ने के लिये याद किया जाता है.
मुख्य चयनकर्ता कृष्णामाचारी श्रीकांत ने कहा, ‘जिस खिलाड़ी ने हमारे लिये विश्व कप जीता, वह वापसी का हकदार है.’
बालाजी का चयन हैरानी भरा रहा जिन्होंने एक भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. आखिरी वनडे उन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. टीम में शामिल युवाओं में बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन शामिल हैं. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के युवा हरफनमौला मनदीप सिंह को भी 30 खिलाड़ियों में जगह दी गई है.
टीम इस प्रकार है: महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, उमेश यादव, अशोक डिंडा, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी, राहुल शर्मा, विनय कुमार, जहीर खान, युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा, इरफान पठान, युसूफ पठान, मनदीप सिंह, पीयूष चावला, रविंदर जडेजा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, दिनेश कार्तिक, प्रवीण कुमार, लक्ष्मीपति बालाजी.