scorecardresearch
 

वापसी मैच के लिये घंटे गिन रहे हैं युवराज सिंह

कैंसर से जंग जीत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार युवराज सिंह मैदान पर उतरने के अपने घंटे गिन रहे हैं. शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच से युवी क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

कैंसर से जंग जीत क्रिकेट के मैदान पर वापसी के लिए तैयार युवराज सिंह मैदान पर उतरने के अपने घंटे गिन रहे हैं. शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच से युवी क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

Advertisement

युवी ने कहा कि वह अपनी वापसी के लिये रोज घंटे गिन रहे हैं, जो उनकी जिंदगी के लिये बहुत बड़ा क्षण है. युवराज ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का महत्वपूर्ण क्षण होगा. मैं आठ सितंबर का इंतजार नहीं कर सकता. हर दिन मैं ‘स्टेटस संदेश’ में बचे हुए दिन गिन रहा हूं. अब दो-तीन दिन बचे हैं और कुछ घंटे बाकी हैं. मैं मैदान पर जाने का इंतजार नहीं कर सकता. मैं मैदान पर बल्लेबाजी के रोमांच का इंतजार नहीं कर सकता.’

कैंसर से उबरने के कुछ ही दिन बाद युवराज को श्रीलंका में विश्व टी-20 चैम्पियनशिप और न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ सितंबर को विशाखापत्तनम और चेन्नई में 11 सितंबर को होने वाले टी-20 मैच के लिये भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया.

साल 2011 विश्व कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट ने कहा, ‘मैं ऐसे माहौल का आदी हूं. मैं 15 से 17 साल की उम्र से यही कर रहा हूं. जब यह सब मुझसे छिन गया तो मैं हैरान रह गया.

Advertisement

यह उस तरह का अहसास है जैसे बच्चे को पहला क्रिसमस तोहफा मिलता है और वह कैसे इसे खोलने का इंतजार करता है. तोहफे में क्या है. यह अहसास कुछ उसी तरह का है.’

 

Advertisement
Advertisement