भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह के प्रशंसकों के लिए यह अच्छी है. युवराज सिंह का ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका है इसकी जानकारी खुद युवराज ने सोशल माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिए दी.
युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ट्यूमर लगभग खत्म हो चुका है, डॉक्टर लॉरेंस ने अच्छी खबर दी है. उन्होंने लिखा, 'ट्यूमर लगभग खत्म हो गया है, स्कैन के बाद डॉक्टर ने बताया है. कीमोथेरेपी के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है .'
यह 30 वर्षीय खिलाड़ी पिछले महीने ही इलाज के लिये अमेरिका गया था। उपचार के दौरान वह गंजे हो गये. उनका इलाज मार्च के आखिरी सप्ताह तक चलेगा जिसके बाद अप्रैल में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम शुरू होगा.
बायें हाथ के इस बल्लेबाज को इससे पहले अमेरिका के मशहूर साइकिलिस्ट लांस आर्मस्ट्रांग से संदेश मिला था जिन्होंने स्वयं कैंसर से उबरकर जबर्दस्त वापसी की थी. युवराज ने ट्वीट किया है, ‘लांस आर्मस्ट्रांग के संदेश से मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. शुक्रिया लांस. उम्मीद जगी है कि हमारी जल्द मुलाकात हो सकती है.’
युवराज ने आर्मस्ट्रांग के संदेश की फोटो भी पोस्ट की थी. जिस पर लिखा था, ‘युवी मैं आपको बताना चाहता हूं कि लाइवस्ट्रांग की पूरी टीम आपके साथ है.’