क्रिकेटर युवराज सिंह के चाहनेवालों के लिए खुशखबरी है. युवराज ने भरोसा जताया है कि वो जल्द ही मैदान पर उतर सकते हैं.
युवराज कैंसर का इलाज कराने के बाद इन दिनों स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. मुंबई में उन्होंने कहा कि उनके खून की जांच के नतीजे सामान्य हैं और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द मैदान पर उतर सकें. युवराज ने इरफान पठान के साथ मुंबई में एक म्यूजिक लांच कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
इन दिनों मुंबई के दौरे पर गए युवराज सिंह हाल ही में यहां के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर में भी पहुंचे. युवराज ने यहां गणपति की पूजा अर्चना की और सेहत में जल्द सुधार के लिए दुआएं मांगी.
युवराज चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द फिट होकर क्रिकेट के मैदान में फिर वही रंग जमाएं, जो उन्होंने वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जमाया था.
युवराज ने पिछले हफ्ते बैंगलोर की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी 5 दिन गुजारे थे. जहां क्रिकेट बोर्ड की मे़डिकल टीम ने उनकी फिटनेस का जायजा लिया था. माना जा रहा है कि वो जल्द ही एनसीए में कुछ और वक्त गुजारेंगे, ताकि क्रिकेट के लिए पूरी तरह से खुद को फिट कर सकें. युवराज के बांए फेफड़े में कैंसर संबंधी ट्यूमर की शिकायत थी.
इसका पता चलने के बाद वो इलाज के लिए अमेरिका गए. करीब 3 महीने तक अमेरिका के बोस्टन में कीमोथेरेपी के बाद युवराज 9 अप्रैल को स्वदेश लौटे. इसके बाद से वो लगातार मैदान पर उतरने की तैयारियों में जुटे हुए हैं.