scorecardresearch
 

वतन वापस आए युवराज सिंह

युवराज सिंह के प्रशंसकों के लिए सोमवार सुबह एक बड़ी खुशखबरी आई है. कैंसर के सफल इलाज के बाद युवराज सिंह भारत लौट आए हैं. अमेरिका में कैंसर के इलाज के बाद युवी 74 दिनों के बाद हिंदुस्तान लौटे हैं.

Advertisement
X

युवराज सिंह के प्रशंसकों के लिए सोमवार सुबह एक बड़ी खुशखबरी आई है. कैंसर के सफल इलाज के बाद युवराज सिंह भारत लौट आए हैं. अमेरिका में कैंसर के इलाज के बाद युवी 74 दिनों के बाद हिंदुस्तान लौटे हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि 26 जनवरी को कैंसर के इलाज के लिए अमेरिका गये युवराज ठीक होकर आज वापस लौटे. उनकी वापसी से जितनी खुशी उनके प्रशंसकों को हो रही है, उतनी ही खुशी खुद को युवराज को भी हुई है.

युवराज घर आने को बेताब थे. एक दिन पहले यानि आठ अप्रैल को ट्वीट के जरिए उन्होंने अपनी इस बेताबी का इजहार किया था. आखिरकार वो घड़ी आ गई. मैं घर लौट रहा हूं. दोस्तों और परिवार से मुलाकात को लेकर मैं बहुत रोमांचित हूं. मेरा भारत महान.

युवराज ने जर्म सेल कैंसर का इलाज अमेरिका में कराया. उन्हें केमोथेरेपी के तीन सेशन से गुजरना पड़ा. पिछले महीने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद वो लंदन में आराम कर रहे थे. अस्पताल में एक वीडियो इंटरव्यू में भी युवराज का हौसला नजर आया.

Advertisement

युवराज ठीक तो हो गये हैं लेकिन मैदान में उनके जलवे देखने के लिए हमें कुछ और इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि अगले कुछ महीनों तक वो क्रिकेट शायद ही खेलें.

Advertisement
Advertisement