पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी से राजनीति में आए इमरान खान ने कहा है कि देश ने राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का सम्मान किया, लेकिन दोनों नेताओं ने बदले में अपने मतदाताओं को निराश किया.
जियो न्यूज के अनुसार, शनिवार को पंजाब के मियांवाली जिले में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान ने कहा कि राष्ट्रीय धन का अनधिकृत रूप से उपभोग करने वालों को सार्वजनिक रूप से जवाबदेह ठहराए जाने का समय आ गया है.
खान ने कहा कि देश को विदेशी चंगुल से मुक्त होने की जरूरत है.
उन्होंने कहा, 'सबसे पहले पाकिस्तान को एक स्वतंत्र देश बनने के लिए विदेशी चंगुल से मुक्त होना चाहिए.' खान ने कहा कि उनकी पार्टी पाकिस्तान को उस रूप में रूपांतरित करेगी, जिसका सपना पाकिस्तान के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना ने देखा था.
बढ़ रही महंगाई की निंदा करते हुए खान ने कहा कि विलासी शासकों के पिछले चार वर्षो के रिकार्ड भ्रष्टाचार के कारण देश की जनता भूखे मर रही है.
खान ने कहा, 'देश पर शासन कर रहे इस अपवित्र गठबंधन के तहत देश न तो दो वक्त की रोटी पा सकता है और न कोई आत्मसम्मान ही हासिल कर सकता है.'