पाकिस्तान में तख्तापलट की हलचल के बीच राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी दुबई रवाना हो गए हैं.
जियो टीवी के हवाले से यह खबर सामने आई है कि सियासी हलचल के बीच जरदारी एक दिन की निजी यात्रा पर दुबई जा रहे हैं.
ताजा घटनाक्रम से यह सवाल एक बार फिर से गहराता जा रहा है कि क्या पाकिस्तान सचमुच तख्तापलट की राह पर आगे बढ़ रहा है. गौरतलब है कि गुरुवार को ही इमरान खान ने यह बयान देकर सियासत में और गरमाहट ला दी कि राष्ट्रपति जरदारी और प्रधानमंत्री गिलानी को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बहरहाल, सारी दुनिया की निगाहें पाकिस्तान की ओर टिकी हुई हैं, जहां सियासी उथल-पुथल का दौर चल रहा है.