पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिकी की चेतावनी को ज्यादा महत्व नहीं देते हुए कहा कि दोनों देशों (पाक-अमेरिका) के बीच रिश्ते वक्त के साथ सुधर जाएंगे.
अमेरिका ने पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह के बारे में उसे चेतावनी देते हुए कहा था कि अब उसका धर्य समाप्त हो रहा है.
शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (एससीओ) में भाग लेने चीन गए जरदारी ने ‘चाइना डेली’ से कहा, ‘हमारे (पाक-अमेरिका) परस्पर हित हैं. धीरे-धीरे ही सही हमारे रिश्ते सामान्य हो जाएंगे.’ चीन के नौवें दौरे पर आए जरदारी अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पनेटा के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे. पनेटा ने कहा था कि पाकिस्तान की सीमा में आतंकवादियों के सुरक्षित पहानगाह के मामले में अब अमेरिका का धर्य समाप्त हो रहा है.
पनेटा ने यह भी कहा था कि अमेरिका पाकिस्तान के कबाइली इलाकों में ड्रोन हमले जारी रखेगा. जबकि पाकिस्तान लगातार इन हमलों को अपनी संप्रभुता पर हमला बताता रहा है और कहता है कि इससे अमेरिका विरोधी भावनाएं जागृत हो रही हैं.