अपने 100वें जन्मदिन के मौके पर तस्वीरें खींचने को उत्सुक फोटोग्राफरों से जब जोहरा सहगल ने पूछा कि ‘मेरी लिपस्टिक ठीक है’, तो वहां मौजूद लोगों की आह निकल गई.
सिर्फ इतना ही नहीं, 100 साल की जवां जोहरा ने वहां मौजूद लोगों से पूछा, ‘मेरी आवाज सुनायी दे रही है?...नहीं तो वो माइक लगा लो.’
अपनी बेटी किरण के पुस्तक के विमोचन में अपनी परपोती मध्यमा के साथ व्हीलचेयर पर बैठकर आयी जोहरा उत्साह से भरी दिख रही थीं.
उन्होंने कहा, ‘यहां आने के लिए धन्यवाद. कलाकार और दर्शकों के बीच का रिश्ता सबसे खूबसूरत होता है. आग आपलोग नहीं आते तो हम किससे बातें करते?’
जोहरा ने कहा, ‘आठ अक्तूबर 1935 से मैं हमेशा इस पेशे में सक्रिय रही हूं. मेरे बच्चे हुए तब भी...मेरे पति ने आत्महत्या कर ली तब भी...मैं काम करती रही. अपने करियर के 75 साल बाद मैंने काम छोड़ने का निर्णय लिया.’