यूक्रेन में 16 साल की एक लड़की है, ये लड़की बिल्कुल बार्बी डॉल जैसी लगती है. दिलचस्प बात ये है कि इसका दावा है कि ऐसा दिखने के लिए उसने कभी कोई सर्जरी नहीं करवाई और साथ ही वो डॉल जैसी दिखने वाली दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है.
यूक्रेन की लोलिता रिची रीयल-लाइफ बार्बी हैं. रिची की कमर 20 इंच है, जबकि उसकी ब्रा का साइज 32F है, वो डॉल जैसी आंखों के लिए कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल करती है. रिची कहती हैं कि लोग उनसे जलते हैं.
उसका कहना है कि जब वो छोटी थी तो डॉल्स के साथ नहीं बल्कि लड़कों के साथ खेलती थी. रिची का कहना है कि अपने लिए ऑनलाइन अच्छे और बुरे कमेंट्स की परवाह न करते हुए उसने खुद को ऐसा बनाया. इससे पहले यूक्रेन की एक मॉडल ने भी रीयल लाइफ बार्बी बनने की कोशिश की थी. उसने बताया था कि वो खुद को बिना खाना जिंदा रखने की ट्रेनिंग ले रही है. वेलेरिया ल्यूकीनोवा ऐसा दिखने के लिए मेकअप करती थीं, और कॉन्टैक्ट लेंस भी लगाती थी.
अपने एक इंटरव्यू में वेलेरिया ने बताया था कि उसने ब्रेस्ट ट्रांसप्लांट कराया था लेकिन शरीर के बाकी हिस्से पहले से ही पूरी तरह शेप में थे. उसने बताया था कि जिम और स्पेशल डाइट फॉलो करके उसने ऐसी बॉडी बनाई थी.