scorecardresearch
 

आसूं छुपा के तेरा भाई हंसेगा... बड़ी बहन की हल्दी पर लड़के ने किया इमोश्नल डांस, VIDEO

भाई-बहन का ऐसा रिश्ता होता है जिसमें प्यार भी होती है, तकरार भी. इस रिश्ते की हर बात निराली होती है. लेकिन सबसे इमोशनल पल वो होता जब बहन की विदाई होती है. वो ऐसा पल होता जहां जज्बात सामने आ ही जाता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन की हल्दी सेरेमनी में ऐसा इमोशनल डांस किया कि सोशल मीडिया पर सभी भावुक हो गए. इस वीडियो में भाई ने अपने आंसुओं को छिपाते हुए बहन के प्रति प्यार और सम्मान को गाने के भावुक बोलों के साथ व्यक्त किया.

Advertisement
X
 बड़ी बहन की हल्दी पर लड़के ने किया इमोश्नल डांस,Photo Credit-@cheenadasani
बड़ी बहन की हल्दी पर लड़के ने किया इमोश्नल डांस,Photo Credit-@cheenadasani

भाई-बहन का ऐसा रिश्ता होता है जिसमें प्यार भी होती है, तकरार भी. इस रिश्ते की हर बात निराली होती है. लेकिन सबसे इमोशनल पल वो होता जब बहन की विदाई होती है. वो ऐसा पल होता जहां जज्बात सामने आ ही जाता है.

Advertisement

हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छोटे भाई ने अपनी बड़ी बहन की हल्दी सेरेमनी में ऐसा इमोशनल डांस किया कि सोशल मीडिया पर सभी भावुक हो गए. इस वीडियो में भाई ने अपने आंसुओं को छिपाते हुए बहन के प्रति प्यार और सम्मान को गाने के भावुक बोलों के साथ व्यक्त किया. खास बात यह है कि वीडियो में भाई-बहन के इस खास रिश्ते को दिखाया गया है, जहां भाई अपनी बहन की विदाई के भावों को डांस के जरिए जाहिर कर रहा है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गया. दर्शक भाई के इमोशनल डांस और उसकी भावनाओं को देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं.

देखें वीडियो


वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक और भाई के चेहरे की भावनाएं इस पल को और भी खास बना देती हैं.  इस वीडियो को देखकर भाई-बहन के रिश्ते की गहराई को महसूस कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट्स की भरमार है, जिसमें लोग इसे बेहद इमोशनल और खूबसूरत बता रहे हैं. आइये देखते हैं सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद क्या कहा

Advertisement

सोशल मीडिया पर क्या आया रिएक्शन


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत प्यार मिला. बहुत से लोगों ने बहन की शादी में भाई के डांस को देखकर उस पर प्यार लुटाया. किसी का कहना था कि ये वीडियो देखकर मैं इमोशनल हो गया. कितनी सही बात है बहन की शादी भाई जितना भी अपना इमोशन छिपाए लेकिन ये छलक ही जाता है.  किसी का कहना था कि भाई के हंसी में एक दर्द दिख रहा है, जो उसके लाख छिपाने पर भी बाहर आ ही जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement