सफेद मक्खी से बर्बाद हुई कपास की फसल के मुआवजे को लेकर सर्किट हाउस के पास प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच एक सांड ने घुसकर हमला कर दिया जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
दरअसल किसान खराब हुई फसल के एवज में 40 हजार रूपए प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे तभी पीछे से आकर एक सांड ने हमला कर दिया. हमले से महिला किसान सहित 25 किसान घायल हो गए हैं. घायल किसानों को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
किसान यूनियन लीडर जोगिन्दर सिंह का कहना था, 'मक्खी के हमले से कपास की फसल पूरी तरह खराब हो चुकी है लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है. सरकार ने मुआवजे के लिए आदेश तो दे दिए हैं लेकिन अभी उसका कुछ अता पता नहीं चल पाया है.