scorecardresearch
 

पीठ पीछे बॉयफ्रेंड कर रहा था ऐसी हरकत, Smart Watch ने खोली पोल

लड़की ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बॉयफ्रेंड की चैट दिखाई, जिसमें बॉयफ्रेंड ने सेक्स वर्कर्स और दूसरी लड़कियों से बातें की थीं.

Advertisement
X
लड़की ने Smart Watch के जरिए खोली पोल (फ़ोटो/टिकटॉक)
लड़की ने Smart Watch के जरिए खोली पोल (फ़ोटो/टिकटॉक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बॉयफ्रेंड दूसरी लड़कियों को कर रहा था मैसेज
  • लड़की ने स्मार्ट वाच में देख लिया चैट

एक लड़की ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड की धोखेबाजी का खुलासा किया. उसने बताया कि कैसे उसका बॉयफ्रेंड चोरी-छिपे दूसरी लड़कियों से बात करता था. इतना ही नहीं वो सेक्स वर्कर्स के भी संपर्क में था. लड़की ने स्मार्ट वाच (Smart Watch) के जरिए बॉयफ्रेंड की पोल खोलने का दावा किया.  

Advertisement

दरअसल, लड़की ने हाल ही में टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर कर बॉयफ्रेंड की चैट दिखाई, जिसमें बॉयफ्रेंड ने सेक्स वर्कर्स और दूसरी लड़कियों को मैसेज किए. इस चैट को लड़की ने स्मार्ट वाच में देखा था. उसने इसका स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. 

टिकटॉकर लड़की ने बताया कि स्मार्ट वाच में बॉयफ्रेंड के दूसरे लड़कियों के साथ किये गए चैट को देखने के बाद उसका दिल टूट गया. उसने बताया कि बेड पर जाने से लेकर खाने तक के बारे में बॉयफ्रेंड चैट कर लड़कियों को बताता था. वो भी तब जब कभी-कभी मैं खुद उसके आस-पास होती थी. 

चैट में क्या था?

लड़की ने जो स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं, उनमें दिख रहा है कि मैसेज में लड़कियों की तारीफ की गई है. लड़की का कहना है कि बॉयफ्रेंड सेक्स वर्कर्स से भी बात करता था.  

Advertisement

लड़की के इस खुलासे वाले वीडियो को टिकटॉक पर 6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 25 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. तमाम यूजर्स ने इसपर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. किसी यूजर ने बॉयफ्रेंड को चीटर बताया है तो किसी ने कहा कि लड़की को उसकी खबर लेनी चाहिए.  

Advertisement
Advertisement