scorecardresearch
 

फौजी दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'हर्ष फायरिंग और शराब के शौकीन दूर रहें'

शादियों में की जाने वाली हर्ष फायरिंग से ऐसे कई हादसे सामने आ चुके हैं जिससे खुशी का माहौल देखते ही देखते मातम में बदल गया. इस दिशा में उत्तर प्रदेश के बागपत में एक फौजी दूल्हे ने अनोखी पहल की है.

Advertisement
X
invitation card
invitation card

Advertisement

सेना के जवान सुभाष कश्यप की 8 दिसंबर को शादी है. सुभाष कश्यप की शादी के लिए जो निमंत्रण-पत्र भेजा गया है, उसमें साफ आगाह किया गया है कि हर्ष फायरिंग करने वाले और शराब पीकर उत्पात मचाने वाले शादी से दूर ही रहें.

शादी के निमंत्रण-पत्र पर लिखा गया है- 'शादी में हर्ष फायरिंग और शराब का सेवन पूर्णतः प्रतिबंधित है. ऐसे लोगो से निवेदन है जो हर्ष फायरिंग और शराब के इच्छुक है कृप्या वो शादी में शामिल ना हों.'

चीन बना रहा है टाइटेनिक जैसा भव्य जहाज, जानें कैसा होगा

बागपत के वाजिदपुर गांव में रहने वाले सुभाष की बारात मेरठ के दबथुवा गांव जाएगी. सुभाष की इस पहल को उनके घरवालों का पूरा समर्थन है. सुभाष के मुताबिक वाजिदपुर गांव में ही कुछ दिन पहले शादी में हुई हर्ष फायरिंग में CRPF के एक जवान की मौत हो गई थी. उसी हादसे के बाद सुभाष ने फैसला किया कि वो अपनी शादी से हर्ष फायरिंग करने वालों और शराब पीने वालों को दूर ही रखेंगे.

Advertisement

दुनिया की 100 सबसे अधिक प्रभावी फोटो में बापू का चरखा भी

कुछ जानने वालों ने सुभाष के फैसले पर ऐतराज भी जताया लेकिन घरवाले इसे बहुत अच्छा कदम मान रहे हैं. सुभाष की भाभी नीलम के मुताबिक लोग ऐसी बुराइयों के खिलाफ खड़े होंगे तो बदलाव आएगा. साथ ही फिर ऐसी कोई नौबत नहीं आएगी कि शादी जैसा खुशी का माहौल भी मातम में तब्दील हो जाए.

यहां लगता है मूंगफली का मेला

Advertisement
Advertisement