scorecardresearch
 

युवक ने शरीर पर करवाया ये काम, एक हफ्ते में मिल गईं 7 नौकरियां!

एक शख्स ने पूरे बदन पर टैटू बनवा लिया. जिससे लोगों को लगा कि उसे नौकरी नहीं मिलेगी. लेकिन उस शख्स ने चौंकाने वाला दावा किया है.

Advertisement
X
Karac Smith ने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाया है.
Karac Smith ने अपनी पूरी बॉडी पर टैटू बनवाया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शख्स ने बदन पर 33 लाख से ज्यादा रुपए के टैटू बनवाए
  • शख्स का दावा- टैटू की वजह से हफ्ते में 7 जॉब के ऑफर मिले

एक शख्स ने अपने पूरे बदन पर 33 लाख से ज्यादा रुपए के टैटू बनवा लिए. उसने दावा किया है कि टैटू की वजह से उसे नौकरी मिलने में आसानी होती है.

Advertisement

इस शख्स का नाम कराक स्मिथ है. वो 41 साल का है और ब्रिटेन के शेफील्ड का रहनेवाला है. उसने दावा किया है कि उसे एक बार अपनी बॉडी आर्ट की वजह से हफ्ते में 7 जॉब के ऑफर मिले थे. कराक ने 18 साल की उम्र में पहला टैटू बनवाया था. अब वो दो बच्चों के बाप हैं और उनके शरीर के 90 फीसदी हिस्से पर टैटू बना हुआ है. सिर्फ गाल और नाक को छोड़कर.

फिलहाल कराक लोकल अथॉरिटी के लिए सोशल वर्कर का काम कर रहे हैं. वो गैंग और गन में इंवॉल्व बच्चों को सही दिशा देने में मदद करते हैं. उन्होंने कहा- मुझे लेकर लोग हमेशा कमेंट करते हैं कि मैं शर्त लगाकर कह सकता हूं कि आपको जॉब नहीं मिलेगा. लेकिन मैं कभी भी बेरोजगार नहीं रहा हूं.

Advertisement

कराक बोले- मैं 18 साल की उम्र से ही जॉब कर रहा हूं. एक ऐसा समय भी आया जब एक ही हफ्ते में मुझे 6 या 7 नौकरियों के ऑफर मिले. कभी-कभी तो लगता है कि मुझे अपने टैटू की वजह से ही नौकरी मिल जाती है. क्योंकि मैं एक नॉर्मल सोशल वर्कर से अलग दिखता हूं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @tattedjesus

कराक स्मिथ ने आगे कहा- मुझे बहुत सारे लोग मैसेज कर के पूछते हैं कि मैं क्या काम करता हूं? क्योंकि वो भी टैटू बनवाना चाहते हैं लेकिन उन्हें लगता है कि इसके बाद उन्हें कोई जॉब नहीं मिलेगी.

हालांकि टैटू की वजह से वो उनके पास कई तरह की जॉब हैं. जैसे कि मॉडलिंग का. वो पॉपुलर टीवी शो टॉप बॉय पर दिखते रहते हैं. कराक ने कहा कि उन्होंने कई टैटू फ्री में लाइव कन्वेंशन्स में बनवाया है. लेकिन उनके शरीर पर मौजूद टैटू को बनवाने में 33 लाख रुपये से ज्यादा ही लग जाएंगे.

 

Advertisement
Advertisement