scorecardresearch
 

'एलियन' बनने की सनक, कटवा लीं नाक, कान, होंठ, अंगुलियां

अपनी नाक और ऊपर के होंठ कटवाने के बाद एंथनी लोफ्रेडो ने अब बाएं हाथ की दो उंगलियों को कटवा दिया है. उन्होंने ये सर्जरी मैक्सिको में करवाई है. दरअसल, एंथनी 'ब्लैक एलियन' की तरह बनना चाहते हैं.

Advertisement
X
एंथनी लोफ्रेडो (फोटो : इंस्टाग्राम- the_black_alien_project)
एंथनी लोफ्रेडो (फोटो : इंस्टाग्राम- the_black_alien_project)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो ने कटवाईं अपनी 2 उंगलियां
  • इससे पहले कटवा चुके हैं नाक और ऊपरी होंठ
  • 'ब्लैक एलियन' की तरह बनना चाहते हैं एंथनी लोफ्रेडो

'ब्लैक एलिएन' बनने की चाह रखने वाले फ्रांस के एंथनी लोफ्रेडो एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल, इस बार उन्होंने अपने हाथ को एक अजीब पंजे जैसा दिखाने के लिए अपनी दो उंगलियों को कटवा दिया है. एंथनी ने सिर्फ अपनी उंगलियां ही नहीं कटवाई हैं. बल्कि, इससे पहले वह अपनी नाक और ऊपर के होंठ को भी कटवा चुके हैं.

Advertisement

यहां तक कि उन्होंने अपनी आंखों के अंदर भी टैटू करवा रखे हैं. बता दें, 33 वर्षीय एंथनी ने अपने बाएं हाथ की इन दो उंगलियों को कटवाने के लिए मैक्सिको जाकर एक सर्जरी करवाई है.

लोफ्रेडो ने अपने पूरे शरीर को टैटू से गुदवा रखा है. यही नहीं, 'ब्लैक एलियन' बनने के लिए उन्होंने ना जाने कितनी ही सर्जरी भी करवाई हैं. इसके बावजूद लोफ्रेडो का कहना है कि अभी भी उन्हें पूरी तरह 'ब्लैक एलियन' बनने के लिए 35 प्रतिशत बदलाव की और जरूरत है.

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''अभी ये प्रोजेक्ट खत्म नहीं हुआ है. मेरा जो 'ब्लैक एलियन' बनने का सपना है उसमें से एक और प्रक्रिया अभी पूरी हुई है. जबकि 35 प्रतिशत प्रक्रिया अभी पूरी होनी है. मेरी इस सफल सर्जरी के लिए मैक्सिको को धन्यवाद.''

Advertisement
एंथनी लोफ्रेडो (फोटो : इंस्टाग्राम- the_black_alien_project)
एंथनी लोफ्रेडो (फोटो : इंस्टाग्राम- the_black_alien_project)

लोफ्रेडो ने सर्जरी के बाद अपने हाथ का ब्लैक एंड व्हाइट फोटो लेते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उसमे लिखा, 'शांति में... ऊर्जा के लिए धन्यवाद. अगले हाथ के लिए अब तैयारी शुरू.''

 

Advertisement
Advertisement