scorecardresearch
 

अपने 19 साल की बेटी को कोकीन देती थी यह मां

क्‍या आप किसी ऐसी मां की कल्‍पना कर सकते हैं जो अपनी बेटी को ड्रग देती हो? अगर नहीं तो ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी और शेफ निजेला लॉसन की कहानी आपको झकझोर कर रख देगी. टीवी पर लोगों को स्‍वादिष्‍ट और स्‍वस्‍थ भोजन के गुर सिखाने वाली निजेला खुद हानिकारिक ड्रग कोकीन लेने की आदी हैं और अपनी 19 साल की बेटी कोसिमो को भी कोकीन खिलाती थी. निजेला के संबंध यह सारी बातें उस समय सामने आईं, जब ब्रिटेन के एक कोर्ट में उनके दो पूर्व एसिसटेंट पर धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई हो रही थी.

Advertisement
X

क्‍या आप किसी ऐसी मां की कल्‍पना कर सकते हैं जो अपनी बेटी को नशीली दवा देती हो? अगर नहीं तो ब्रिटिश टीवी पर्सनैलिटी और शेफ निजेला लॉसन की कहानी आपको झकझोर कर रख देगी. टीवी पर लोगों को स्‍वादिष्‍ट और स्‍वस्‍थ भोजन पकाने के गुर सिखाने वाली निजेला खुद कोकीन लेने की आदी हैं और अपनी 19 साल की बेटी कोसिमो को भी कोकीन देती थी. निजेला के संबंध यह सारी बातें उस समय सामने आई, जब ब्रिटेन की एक कोर्ट में उनके दो पूर्व सहायोगी पर धोखाधड़ी के मामले की सुनवाई हो रही थी.

Advertisement

अदालत में उनके पूर्व असिस्‍टेंट के वकील ने खुलासा करते हुए बताया कि निजेला ने अपनी इस लत को अपने पति चार्ल्‍स साची से भी छुपाया, क्‍योंकि उन्‍हें डर था यह उनके पति को रास नहीं आएगा. निजेला अपनी इस लत के कारण लगातार खर्च करती रहीं, लेकिन सारा खर्च असिस्‍टेंट के ऊपर मढ़ दिया.

कोर्ट मामले में अब पति-पत्‍नी से पूछताछ कर रही है. वहीं मामले में कोर्ट ने टिप्‍पणी करते हुए कहा कि निजेला ने अपने पति से हमेशा अपनी इस आदत को छुपया, ऐसे में संभव है कि दोनों के बीच कई बातें अनकही हों.

वहीं, आरोपी असिस्‍टेंट बहनें फ्रांसेस्‍का और एलिजाबेटा ग्रिलो के वकील ने बताया‍ कि चार्ल्‍स भी दोनों असिस्‍टेंट के आरोपों पर विश्‍वास करते हैं, जिसके तहत निजेला बीते दस वर्षों से रोज ड्रग्‍स लेती थीं. चार्ल्‍स कहते हैं कि न सिर्फ दोनों असिस्‍टेंट बल्कि इससे पहले उनकी 18 साल की बेटी फोएब और दूसरे कर्मचारियों ने भी उनसे निजेला के ड्रग्‍स लेने की बात कही थी.

Advertisement

अदालत में दोनों असिस्‍टेंट बहनों के ऊपर दंपत्ति के पैसों से वर्षों तक बिना हिसाब रखे खर्च करने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement