scorecardresearch
 

अब स्मार्टफोन के जरिए रखिए अपने बच्चे का ख्याल

केरल के माइंड मीडिया इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड ने एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है जो बच्चों का ख्याल रख सकता है. यह एप्लीकेशन सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा और नए माता-पिता के लिए बच्चे पालने में मददगार साबित होगा.

Advertisement
X

केरल के माइंड मीडिया इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड ने एक ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन बनाया है जो बच्चों का ख्याल रख सकता है. यह एप्लीकेशन सभी स्मार्टफोन में इस्तेमाल किया जा सकेगा और नए माता-पिता के लिए बच्चे पालने में मददगार साबित होगा.

Advertisement

स्मार्टफोन एप्लीकेशन 'बेबी ब्लोसम्स' खास तौर से एन्‍ड्रॉयड मोबाइल फोन के लिए तैयार किया गया है. यह अभिभावकों को बच्चों की सामग्रियों वाली दुकानों, बच्चों के अस्पतालों की जानकारी देगा और यहां तक कि कई सारे नामों की सूची भी अर्थ सहित उपलब्ध कराएगा, ताकि अभिभावकों को बच्चे का नाम चुनने में आसानी हो.

माइंड मीडिया के महाप्रबंधक के नारायणन नैयर ने बताया, 'बेबी ब्लॉसम्स' अभिभावकों के लिए बच्चों की उचित देखभाल करने में सहायक होगा. एप्लीकेशन में बच्चों के स्वास्थ्य से संबंधित आवश्यक जानकारियां शामिल की गई हैं. बच्चों के खाने के समय से लेकर उनका डाइपर बदलने, उन्हें नहलाने के लिए एप्लीकेशन के द्वारा रिमांइडर लगाया जा सकता है.'

एप्लीकेशन को एनड्रॉयड और आईओएस मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है. एप्लीकेशन का प्रयोग कर रहे चिंजु नैयर ने बताया, 'एप्लीकेशन में नए माता-पिता के लिए बच्चे को पालने के मशवरे और नुस्खे भी मौजूद हैं.' 'बेबी ब्लोसम्स' को एनड्रॉयड एप्लीकेशंस के ऑनलाइन शॉप गूगल प्ले से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement