पाकिस्तान की पीपुल्स पार्टी के चेयरपरसन बिलावल भुट्टो जरदारी ने हाल ही में कहा था कि वो कश्मीर को भारत से वापस लेंगे और इसका एक इंच भी भारत को नहीं देंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर को लेकर जंग लंबे समय से चल रही है, ऐसे में भारतीय स्टैंडअप कॉमेडियन विपुल गोयल ने इसका बड़ा मजेदार सॉल्यूशन दिया है.
www.theviralfever.com के वीडियो में विपुल ने कहा कि भारत में बढ़ते प्रॉपर्टी रेट के जरिए कश्मीर की समस्या का समाधान हो सकता है. विपुल ने कश्मीर के एरिया के हिसाब से उसका रेट पड़ोसी मुल्क के सामने रखा और कहा कि 'अभी औकात है तो खरीद लो आप सर...' इस स्टैंडअप कॉमेडियन ने कश्मीर मुद्दे का जो सॉल्यूशन दिया है वो देखकर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.
देखें पूरा वीडियोः