scorecardresearch
 

बंगलुरु के लड़के ने ट्विटर पर मदद मांग बचाई दादा की जान

आज कल खबरेें ट्विटर के ट्रेंड्स के हिसाब से बनती और तय की जाती हैं, लेकिन ट्विटर के माध्यम से ऐसा भी कुछ-न-कुछ घट जाता है जो खबर बन जाता है. जानें क्या है ट्विटर पर इस ट्वीट का मामला...

Advertisement
X
Bangaluru teen tweet
Bangaluru teen tweet

Advertisement

बंगलुरु में रहने वाले हर्ष चंदक की उम्र 18 साल है और वे भारत के आम किशोर की तरह ही ट्विटर और फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं. जब उनके पिताजी ने उनसे बताया कि अमेरिका की यात्रा कर रहे उनके दादा-दादी दिक्कत में हैं तो उन्होंने इस बात को ट्विटर पर डाला और उनकी समस्या का समाधान हो गया.

हर्ष के दादाजी का नाम गिरधारी चंदक है और वे 77 वर्षीय बुजुर्ग हैं. वे Cathay Pacific फ्लाइट से अमेरिका की यात्रा पर थे और इसी यात्रा के दौरान उन्हें हार्ट अटैक हुआ. उनकी 74 वर्षीय दादी भी उनके साथ थीं और जाहिर तौर पर बहुत परेशान हो रही थीं. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें?

इधर जब यह जानकारी घर वालों तक पहुंची तो वे भी परेशान हो उठे, लेकिन वे कुछ भी कर पाने में अक्षम थे. तभी हर्ष ने एक ट्वीट किया और लोगों से सहायता मांगी, और ट्विटर की यह गुहार किन्हीं भारतीय दंपति तक पहुंच गई. फ्लाइट की अलास्का में इमर्जेंसी लैंडिंग हुई और सिर्फ एक घंटे के भीतर ही संजय तलवार नामक एक शख्स अपनी पत्नी के साथ हर्ष के दादाजी की मदद के लिए मौजूद थे.

Advertisement

यह खबर तब और भी सुखद हो जाती है जब हमें पता चलता है कि अलास्का में सिर्फ 7 भारतीय परिवार रहते हैं, और इनमें भारतीय-अमेरिकी भी शामिल हैं. हर्ष द्वारा किया गया ट्वीट अमेरिका स्थि‍त इंडि‍यन एंबेसी तक पहुंचा और उन्होंने तात्कालिक रूप से संज्ञान लेते हुए इस मामले में तत्परता बरती. और इस तरह सोशल मीडिया (आभाषी दुनिया) वास्तविक लोगों के काम आया.

Advertisement
Advertisement