scorecardresearch
 

चिप्स की दुकान से महिला ने खरीदा ऐसा टिकट... जीते 57 लाख रुपये!

एक महिला लॉटरी से मालामाल हो गई. उन्हें 57 लाख रुपए मिलेंगे. उन्होंने 2 हजार रुपए कीमत का लॉटरी का टिकट खरीदा था. महिला को जब पता चला कि वह इतनी बड़ी राशि जीती है तो उन्‍हें यकीन ही नहीं हुआ. महिला ने बताया कि वह चिप्स खरीदने गई थीं, इसी दौरान उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था.

Advertisement
X
महिला ने इनामी राशि जीती तो पहली बार में तो उन्‍हें यकीन ही नहीं हुआ (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)
महिला ने इनामी राशि जीती तो पहली बार में तो उन्‍हें यकीन ही नहीं हुआ (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी)

एक महिला, दुकान पर चिप्‍स का पैकेट खरीदने गई. लेकिन दुकान से उन्‍होंने 2 हजार रुपए कीमत का लॉटरी का टिकट खरीद लिया. इस लॉटरी के टिकट ने महिला की किस्‍मत पलटकर रख दी.

Advertisement

लॉटरी से महिला मालामाल हो गई है. महिला ने 81 लाख रुपए की इनामी राशि जीती है. हालांकि, टैक्‍स कटने के बाद उनको 57 लाख रुपए मिलेंगे.

महिला को जब पता चला कि वह इतनी बड़ी राशि जीती है तो उन्‍हें यकीन ही नहीं हुआ, उन्‍होंने दो बार लॉटरी का नंबर चेक किया. 

असल में, नॉर्थ कैरोलिना (अमेरिका) में रहने वाली मारसिया फिने हाल में 'माइक फूड स्‍टोर' पर चिप्‍स खरीदने के इरादे से गई थीं. लेकिन जिस दुकान पर वह सामान्‍यत: जाती थीं वह बंद थी. फिर एक दूसरे स्‍टोर पर वह गईं और वहां उन्‍होंने 2 हजार रुपए की कीमत का लॉटरी का टिकट खरीदा. 

जब उन्‍होंने इस लॉटरी के टिकट के नंबर का मिलान किया तो वह दंग रह गईं. 'पिज्‍जा हट' में जनरल मैनेजर मारसिया ने अपने टिकट को दो बार चेक किया, क्‍योंकि उन्‍हें विश्‍वास नहीं हो रहा था कि वह इतनी बड़ी धनराशि जीती हैं. 

Advertisement

मारसिया ने कहा कि वह शायद उस दुकान पर जाती भी नहीं, बस संयोग ही था, वह वहां पहुंच गईं. मारसिया ने लॉटरी के अधिकारियों से भी बातचीत में कहा कि उन्‍हें बिल्‍कुल भी नहीं लगा कि सच में ऐसा कुछ हुआ है.   

मारसिया ने कहा कि इस राशि को जीतने के बाद वह 2 साल तक किसी नई जगह पर जाकर रहने की सोच रही हैं. अब उनका खुद का घर खरीदने का सपना भी पूरा हो सकेगा. 

 

Advertisement
Advertisement