scorecardresearch
 

ITA 2015: लगातार 15वीं बार 'आज तक' को मिला बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल का अवॉर्ड

लगातार 15वीं बार 'आज तक' को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड मिला है. रविवार को मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में 'आज तक' को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement
X
बिना ब्रेक 15 सालों से नंबर-1 आज तक
बिना ब्रेक 15 सालों से नंबर-1 आज तक

लगातार 15वीं बार 'आज तक' को इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड मिला है. रविवार को मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में 'आज तक' को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल के खिताब से नवाजा गया.

Advertisement

दर्शकों के वोट के जरिए तय होने वाले इस अवाॅर्ड को लगातार 15 साल से जीतकर आज तक ने ये साबित कर दिया है कि न्यूज चैनलों की भीड़ में हमारा कोई मुकाबला नहीं है. साल 2001 से 'आज तक' को लगातार यह अवॉर्ड मिल रहा है. किसी भी चैनल ने यह कारनामा नहीं किया है.

इंडिया टुडे की ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर कली पुरी और आज तक के मैनेजिंग एडिटर सुप्रिया प्रसाद ने ट्रॉफी ली. इस मौके पर इंडिया टुडे ग्रुप के एडिटर इन चीफ अरुण पुरी ने कहा, 'लगातार 15 बार नंबर वन रहना बड़ी उपलब्धि है. इसके लिए चैनल की टीम और दर्शकों का शुक्रिया.' उन्होंने कहा, 'इस पुरस्कार से साबित होता है कि 'आज तक' वाकई सबसे तेज है.'

Advertisement
Advertisement