देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:01 PM: एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली बने 'मैन ऑफ द मैच'.
9:33 PM: एशिया कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया.
9:27 PM: एशिया कप: विराट कोहली 183 रन बनाकर आउट.
9:02 PM: शतक जमाने के बाद विराट कोहली और ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
8:32 PM: 'सीधी बात' में सलमान खुर्शीद ने कहा, ममता बनर्जी हमारे साथ हैं.
8:01 PM: एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया.
7:29 PM: टीम इंडिया को दूसरा झटका, सचिन आउट.
7:19 PM: एशिया कप: सचिन और कोहली की शानदार बल्लेबाजी.
6:40 PM: एशिया कप में शुरुआती झटके के बाद सचिन और कोहली ने पारी संभाली.
5:57 PM: भारत को पहला झटका, गौतम गंभीर आउट.
5:26 PM: एशिया कप: भारत के सामने जीत के लिए 330 का लक्ष्य.
5:22 PM: एशिया कप: पाकिस्तान को लगा छठा झटका.
5:19 PM: एशिया कप में पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका.
5:12 PM: पाकिस्तान को चौथा झटका, अफरीदी आउट.
4:47 PM: एशिया कप में पाकिस्तान को तीसरा झटका, अकमल आउट.
4:19 PM: एशिया कप में पाकिस्तान को लगा दूसरा झटका.
4:13 PM: एशिया कप में पाकिस्तान को लगा पहला झटका.
4:08 PM: एशिया कप: हाफिज के बाद जमशेद का भी शतक.
3:53 PM: एशिया कप: मोहम्मद हाफिज ने शानदार शतक जमाया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
3:41 PM: एशिया कप: मोहम्मद हाफिज शतक के करीब पहुंचे.
3:01 PM: एशिया कपः पाक के दोनों सलामी बल्लेबाजों का पचासा
नासिर जमशेद और मोहम्मद हाफिज ने ठोके अर्धशतक, पाक ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा.
2:09 PM: SP के केंद्र में आने से दिग्विजय को ऐतराज नहीं
मुलायम पड़े दिग्विजय कहा सपा के केंद्र में आने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.
1:54 PM: पाकिस्तान ने 5 ओवर तक 25 रन बनाए.
1:09 PM: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुना.
12:30 AM: आजम खान को दोबारा दिलायी गई मंत्री पद की शपथ.
11:45 AM: कोलंबिया की सेना ने कहा है कि वामपंथी फार्क विद्रोहियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला कर 11 सैनिकों को मार डाला.
10:39 AM: इरफान और जडेजा को एक साथ खिलाना गलत: गांगुली
10:14 AM: भारत की बल्लेबाजी काफी मजबूत: शोएब अख्तर
09:22 AM: युवराज को मिली अस्पताल से छुट्टी, अमेरिका में चल रहा था कैंसर का इलाज.
08:35 AM: पाक PM गिलानी ने मैच के दौरान बिजली ना काटने का कहा.
07:53 AM: ओडि़शा: इटली के 2 सैलानियों को अगवा किया गया.
07.20 AM: बांग्लादेश के साथ रक्षा सहयोग को विस्तार देने के लक्ष्य से वायुसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन आज चार दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर जायेंगे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.15 AM: दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप आने से कम से कम 45 लोग घायल हो गए.
आम बजट पर विशेष कवरेज
07.10 AM: गुजरात के मनसा विधानसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. इस सीट को गुजरात में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.