scorecardresearch
 

18 मार्च 2012: पढ़ें देश विदेश की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
युवराज सिंह
युवराज सिंह

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10:01 PM: एशिया कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली बने 'मैन ऑफ द मैच'.
9:33 PM: एशिया कप: भारत ने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराया.
9:27 PM: एशिया कप: विराट कोहली 183 रन बनाकर आउट.
9:02 PM: शतक जमाने के बाद विराट कोहली और ज्‍यादा आक्रामक बल्‍लेबाजी कर रहे हैं.
8:32 PM: 'सीधी बात' में सलमान खुर्शीद ने कहा, ममता बनर्जी हमारे साथ हैं.
8:01 PM: एशिया कप के रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली ने पाकिस्‍तान के खिलाफ शानदार शतक जमाया.
7:29 PM: टीम इंडिया को दूसरा झटका, सचिन आउट.
7:19 PM: एशिया कप: सचिन और कोहली की शानदार बल्‍लेबाजी.
6:40 PM: एशिया कप में शुरुआती झटके के बाद सचिन और कोहली ने पारी संभाली.
5:57 PM: भारत को पहला झटका, गौतम गंभीर आउट.
5:26 PM: एशिया कप: भारत के सामने जीत के लिए 330 का लक्ष्‍य.
5:22 PM: एशिया कप: पाकिस्‍तान को लगा छठा झटका.
5:19 PM: एशिया कप में पाकिस्‍तान को लगा पांचवां झटका.
5:12 PM: पाकिस्‍तान को चौथा झटका, अफरीदी आउट.
4:47 PM: एशिया कप में पाकिस्‍तान को तीसरा झटका, अकमल आउट.
4:19 PM: एशिया कप में पाकिस्‍तान को लगा दूसरा झटका.
4:13 PM: एशिया कप में पाकिस्‍तान को लगा पहला झटका.
4:08 PM: एशिया कप: हाफिज के बाद जमशेद का भी शतक.
3:53 PM: एशिया कप: मोहम्‍मद हाफिज ने शानदार शतक जमाया.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
3:41 PM: एशिया कप: मोहम्‍मद हाफिज शतक के करीब पहुंचे.
3:01 PM: एशिया कपः पाक के दोनों सलामी बल्लेबाजों का पचासा
नासिर जमशेद और मोहम्मद हाफिज ने ठोके अर्धशतक, पाक ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा.
2:09 PM: SP के केंद्र में आने से दिग्विजय को ऐतराज नहीं
मुलायम पड़े दिग्विजय कहा सपा के केंद्र में आने से उन्हें कोई ऐतराज नहीं है.
1:54 PM: पाकिस्‍तान ने 5 ओवर तक 25 रन बनाए.
1:09 PM: पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी चुना.
12:30 AM: आजम खान को दोबारा दिलायी गई मंत्री पद की शपथ.
11:45 AM: कोलंबिया की सेना ने कहा है कि वामपंथी फार्क विद्रोहियों ने एक सैन्य शिविर पर हमला कर 11 सैनिकों को मार डाला.
10:39 AM: इरफान और जडेजा को एक साथ खिलाना गलत: गांगुली
10:14 AM: भारत की बल्‍लेबाजी काफी मजबूत: शोएब अख्‍तर
09:22 AM: युवराज को मिली अस्‍पताल से छुट्टी, अमेरिका में चल रहा था कैंसर का इलाज.
08:35 AM: पाक PM गिलानी ने मैच के दौरान बिजली ना काटने का कहा.
07:53 AM: ओडि़शा: इटली के 2 सैलानियों को अगवा किया गया.
07.20 AM: बांग्लादेश के साथ रक्षा सहयोग को विस्तार देने के लक्ष्य से वायुसेना प्रमुख एन ए के ब्राउन आज चार दिवसीय बांग्लादेश यात्रा पर जायेंगे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.15 AM: दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप आने से कम से कम 45 लोग घायल हो गए.
आम बजट पर विशेष कवरेज
07.10 AM: गुजरात के मनसा विधानसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. इस सीट को गुजरात में भाजपा और कांग्रेस दोनों ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है.

Advertisement
Advertisement