अभिनेता आमिर खान अपनी मां जीनत हुसैन के साथ हज यात्रा पर रवाना हो गए हैं. अपने व्यस्त शिड्यूल से समय निकालकर अपनी मां से किए वादे को पूरा करने के लिए वो हज यात्रा पर गए. आमिर मक्का के लिए हाजी की तरह मुंबई एयरपोर्ट से शुक्रवार शाम रवाना हुए. उनके साथ उनके आठ अन्य रिश्तेदार और मौलवी थे. यह आमिर की पहली हज यात्रा है.
आमिर गुरुवार को ही फिल्म 'धूम 3' की शूटिंग पूरी करके शिकागो से लौटे हैं. आमिर 3 नवंबर को अपनी यात्रा से लौटेंगे. इसके बाद आमिर 'तलाश' के प्रमोशन में व्यस्त हो जाएंगे. धूम-3 में जहां उनके निगेटिव किरदार में होने के संकेत हैं तो तलाश के प्रोमो में वो पुलिस इंस्पेक्टर बने दिखते हैं.
सूत्र बताते हैं कि आमिर मुश्किल से वक्त निकाल पा रहे हैं. शिकागो से लौटने के बाद उन्होंने 'तलाश' का म्यूजिक लॉन्च किया. अगले दिन हज के लिए निकल गए और आने के बाद भी वह प्रमोशन कार्यक्रम में व्यस्त हो जाएंगे.
मक्का के अलावा आमिर अपने परिवार के साथ प्रोफेट मोहम्मद के शहर मदीना भी जाएंगे. आमिर अपने पूरे समूह के साथ मक्का के अल मसा और मदीना में इलक तैयबा में ठहरेंगे. दोनों ही होटल से तीर्थ स्थल पास में है.