आराध्या बच्चन पर सिर्फ उनका परिवार ही स्नेह नहीं बरसाता है बल्कि पूरे देश की निगाहें उनकी एक झलक पाने और उनसे जुड़ी खबरों को जानने में लगी रहती हैं.
अब अमिताभ बच्चन ने पूरे देश को अपनी पोती आराध्या से जुड़ी एक और खबर दी है. उन्होंने ट्विट किया है कि बेबी आराध्या ने बिग बी को देखते ही ‘दादा’ कह कर संबोधित किया है. और ऐसा आराध्या ने अपने पहले जन्मदिन से ठीक पहले किया है जो बिग बी के लिए एक तोहफा है.
बिग बी आगे लिखते हैं कि आराध्या का दादा बुलाना मुझे सातवें आसमान पर पहुंचा गया.
गौरतलब है कि बिग बी अपनी पोती और ऐश्वर्या और अभिषेक अपनी बेटी आराध्या का पहला जन्मदिन 16 नवंबर को मनाने वाले हैं.