scorecardresearch
 

DU के छात्र संघ चुनाव में ABVP का डंका, सभी चारों सीटों पर कब्जा

डूसू चुनाव में सभी चारों सीटों पर बीजेपी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने जीत हासिल की है. नॉर्थ कैंपस में ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है.

Advertisement
X
DUSU Election
DUSU Election

डूसू चुनाव में सभी चारों सीटों पर बीजेपी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) ने जीत हासिल की है. नॉर्थ कैंपस में ABVP कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. सतिंदर अवाना (प्रेजिडेंट), सन्नी डेढ़ा (वाइस प्रेजिडेंट), अंजलि राणा (सेक्रेटरी) और छतरपाल यादव को ज्वॉइंट सेक्रेटरी सीट पर जीत मिली है. प्रेजिडेंट सीट पर ABVP कुल 6500 वोटों से जीती है. 

Advertisement

 

प्रेजिडेंट पद के लिए सतिंदर अवाना को कुल 20, 439 वोट मिले. वहीं, ज्वॉइंट सेक्रेटरी के लिए छतरपाल यादव को 16,243 वोट, वाइस प्रेजिडेंट के लिए सन्नी डेढ़ा को 19,671 वोट मिले हैं. आपको बता दें कि पिछले साल भी कुल चारों सीटों पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की थी. डूसू चुनाव के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी डी एस रावत ने कहा कि कल मतदान शांतिपूर्ण रहा और सुबह के सत्र में करीब 44 फीसदी स्टूडेंट्स ने मतदान किया. उन्होंने कहा सुबह में 8.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चुनाव सुचार ढंग से संपन्न हुआ. सबसे अधिक आयुर्वेदिक और यूनानी तिब्बिया कॉलेज में करीब 91 फीसदी मतदान हुआ. शहीद भगत सिंह ईवनिंग कॉलेज और बुद्ध अध्ययन विभाग में 21 फीसदी मत पड़े. श्रीराम कालेज आफ कामर्स में किसी परिसर कॉलेज के लिहाज से सबसे अधिक 70 फीसदी मतदान हुआ जबकि खालसा कालेज में सबसे कम 27 प्रतिशत मतदान हुआ.

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (इवीएम) में किसी तरह की तकनीकी दिक्कत की कोई शिकायत नहीं मिली. रावत ने कहा कि शाम के चरण में अपेक्षाकृत कम मतदान हुआ. उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा के अनुसार मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और किसी तरह की हिंसा की सूचना नहीं है. इसी बीच आप विधायक संजीव झा और दो अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के लिए थोड़ी देर के लिए हिरासत में लिया गया. उन्हें आधा घंटा के भीतर छोड़ दिया गया. डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद के चुनाव के लिए 1,35,298 मतदाता हैं.

Advertisement
Advertisement