scorecardresearch
 

AC चलाएं कि हीटर? मई में मूसलाधार बारिश के बीच सोशल मीडिया पर Memes की 'बाढ़'

Rain In Delhi: बारिश को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. किसी ने कहा कि AC चलाएं कि हीटर? तो किसी ने कहा कि गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल. फिलहाल, बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 3 दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रहेगा.

Advertisement
X
सोशल मीडिया पर बारिश को लेकर शेयर किए जा रहे Memes (फोटो- ट्विटर)
सोशल मीडिया पर बारिश को लेकर शेयर किए जा रहे Memes (फोटो- ट्विटर)

मई में मूसलाधार बारिश... यकीन करना थोड़ा मुश्किल है. लेकिन मौसम का बदला मिजाज इसकी तस्दीक कर रहा है. आमतौर पर मई के महीने में गर्मी का प्रकोप देखने को मिलता है, मगर आज सर्दी का एहसास हो रहा है. जहां, दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आई है. वहीं, इसको लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स शेयर किए जा रहे हैं. किसी ने कहा कि AC चलाएं कि हीटर? तो किसी ने कहा- गर्मी में ठंडा-ठंडा, कूल-कूल. 

Advertisement

दरअसल, आज (1 मई) दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के अलावा उत्तर भारत के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई. महाराष्ट्र, केरल, जैसे राज्यों में भी बेमौसम बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर भी मीम्स की 'बारिश' देखने को मिली. क्रिएटिव अंदाज में यूजर्स ने बारिश की फोटोज और वीडियोज शेयर किए. 

दिल्ली में बारिश

देखें, बारिश पर कुछ फनी मीम्स- 

एक यूजर ने एक्टर आमिर खान की फिल्म लगान की क्लिप शेयर की. इसमें गांव वाले बारिश में नाचते-गाते नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है- गर्मी से राहत. 

दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में बताया कि इस बेमौसम बारिश के पीछे 'वेस्टर्न डिस्टरबेंस' है. 

तीसरे यूजर ने बारिश पर 'किशोर दा' के गाने को शेयर करते हुए अपनी फीलिंग्स बयां कीं. 

Advertisement

 
एक अन्य यूजर ने लिखा- व्यापारी भी परेशान हैं कि इस मौसम में कूलर बेचे या छतरी. 

 

फिलहाल, बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे हल्की ठंड का अहसास होने लगा है. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले 3 दिन दिल्ली-एनसीआर का मौसम ऐसा ही रहेगा. राजधानी में अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. तेज हवाओं के भी चलने के आसार हैं. 

बारिश के पीछे की वजह 

मौसम विभाग के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) की वजह से मौसम में ये बदलाव देखा जा रहा है. आज रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भी देखने को मिलेगा. जिसके चलते देश के कई हिस्सों में 1 हफ्ते तक बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. विभाग ने बारिश के मौसम में सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है. 


Uttarakhand: चमोली में पहाड़ से गिरा मलबा, बद्रीनाथ हाईवे बंद

Advertisement
Advertisement