scorecardresearch
 

अभिनेता दारा सिंह की हालत नाजुक

राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियन और बॉलीवुड फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता दारा सिंह को हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement
X
दारा सिंह
दारा सिंह

राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियन और बॉलीवुड फिल्मों के वरिष्ठ अभिनेता दारा सिंह को हृदय संबंधी गंभीर समस्याओं के कारण मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नारायण ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के बाद 84 वर्षीय दारा सिंह को उनके परिवार के सदस्य शनिवार शाम लगभग पांच बजे कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा वार्ड में लेकर आए.

नारायण ने कहा, 'उनकी हालत बहुत नाजुक है. उन्हें होश में लाने के बाद हमने उन्हें वेंटिलेटर पर और चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा है. अगले कुछ घंटे उनके लिए महत्वपूर्ण हैं. हम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं.'

कुश्ती की बड़ी हस्ती दारा सिंह को 'रुस्तम-ए-हिंद' के खिताब से नवाजा जा चुका है. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय किया है. खासकर धारावाहिक 'रामायण' में हनुमान की भूमिका के लिए चर्चित हुए. कई धार्मिक फिल्मों में उन्होंने भीम का किरदार निभाया है.

Advertisement
Advertisement