scorecardresearch
 

फर्श तोड़ा, 6 फीट जमीन खोदी... फिर बक्से के अंदर से निकली एक्टर की लाश! PHOTOS

Actor Dead Body Found: एक्टर के शव को लकड़ी के बक्से में रखकर 6 फीट नीचे जमीन में दफनाया गया था. फिर ऊपर से कंक्रीट की फर्श बना दी गई थी. हाल ही में पुलिस ने फर्श तोड़कर शव को बाहर निकाला. जांच में पता चला कि एक्टर के दोनों हाथ बंधे हुए थे.

Advertisement
X
चार महीने पहले लापता हुए एक्टर का शव बरामद हुआ
चार महीने पहले लापता हुए एक्टर का शव बरामद हुआ

करीब चार महीने पहले लापता हुए एक एक्टर का शव बरामद हुआ है. उसे लकड़ी के बक्से में रखकर 6 फीट नीचे जमीन में दफनाया गया था. फिर ऊपर से कंक्रीट की फर्श बना दी गई थी. हाल ही में पुलिस ने फर्श तोड़कर शव को बाहर निकाला. जांच में पता चला है कि एक्टर के दोनों हाथ बंधे हुए थे और गले में रस्सी के निशान थे. पहली नजर में एक्टर की हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, अभी जांच जारी है. मामला ब्राजील का है. 
 
44 वर्षीय ब्राजीली एक्टर जेफर्सन मचाडो (Jefferson Machado) जनवरी में रियो डी जनेरियो स्थित अपने घर से लापता हो गए थे. बीते सोमवार को उनका शव पड़ोसी के घर के कम्पाउंड से मिलने के बाद हड़कंप मच गया. उन्होंने कई टीवी शो में बतौर एक्टर काम किया था. स्टेज शो, प्रोडक्शन और सेट डिजाइन में भी अच्छा-खासा नाम कमाया था. जेफर्सन ने पत्रकारिता और सिनेमा में स्नातक की डिग्री हासिल की थी. 

Advertisement

पुलिस द्वारा रिलीज किए गए वीडियो में दिखाया गया कि कैसे कम्पाउंड की जमीन खोदकर जेफर्सन के शव को बाहर निकाला गया. शव लकड़ी के एक बक्से में बंद था और काफी हद तक सड़ चुका था. फोरेंसिक एक्सपर्ट ने अवशेषों (उंगलियों) के जरिए उसकी पहचान की. 

एक्टर जेफर्सन मचाडो (Jefferson Machado/Insta)

ब्राजील के समाचार आउटलेट जी1 के अनुसार, सबसे पहले कंक्रीट की फर्श को तोड़ा गया फिर जमीन की खुदाई की गई, इसके बाद 6 फीट की गहराई से बक्से में बंद शव को बाहर निकाला गया. इस मामले में जेफर्सन के परिवार के वकील जाइरो ने कहा कि शव के हाथ बंधे हुए थे और गले में एक धातु का तार लिपटा हुआ था. इससे पता चलता है कि हत्या गला घोंटकर की गई थी. हालांकि, हम अभी भी मौत के कारणों की फाइनल रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. 

Advertisement

जाइरो ने बताया कि जेफर्सन का शरीर सड़ने की स्थिति में था. शव पर कुछ तरल पदार्थ भी डाला गया था ताकि दुर्गंध ना आए. गुरुवार को शव परीक्षण (Autopsy) में मौत के कारण का खुलासा नहीं हो सका, क्योंकि बॉडी काफी सड़ चुकी थी. अब अगली जांच का इंतजार है. 

खुदाई में मिला शव

जिस घर से मिला शव, उसके मालिक ने क्या कहा? 

रिपोर्ट के मुताबिक, जेफर्सन का शव Campo Grande एरिया के जिस घर से मिला है उसके मालिक ने बताया कि उसने वो घर काफी पहले एक शख्स को किराये पर दिया था. लेकिन अब वो लापता हो गया है. जेफर्सन और किरायेदार एक दूसरे को जानते थे और कभी-कभी उनके बीच बात भी होती थी. फिलहाल, पुलिस किरायेदार की तलाश कर रही है.  

एक्टर के मां ने कही ये बात 

एक्टर की मां मारिया डोरेस ने ब्राजीलियाई आउटलेट Notícias do Dia को बताया कि उन्होंने आखिरी बार 29 जनवरी को अपने बेटे जेफर्सन से बात की थी. तब जेफर्सन ने उनसे कहा था कि वह रियो डी जनेरियो से साओ पाउलो शहर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहा है. इस दौरान वो वहीं अपने एक दोस्त के घर रुकेगा. 

लेकिन इसके बाद से ही जेफर्सन का फोन बंद आने लगा. कुछ-एक मैसेज जरूर आए लेकिन उनकी स्पेलिंग गलत होती थी. ऐसे में शक गहराने लगा. जब मां ने वीडियो कॉल करने की जिद की तो फोन हमेशा के लिए बंद हो गया और उसकी लोकेशन भी ऑफ हो गई. इसके बाद मारिया ने बेटे जेफर्सन को लेकर पुलिस से संपर्क किया. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement