scorecardresearch
 

लड़की संग डेट पर गया एक्टर उल्टे पैर लौटा, बोला- डिजास्टर...

हाल ही में एक्टर, एक लड़की के साथ पहली डेट पर रेस्टोरेंट गए थे. उन्हें लगा कि वे यहां खाएंगे-पिएंगे और जमकर एन्जॉय करेंगे. लेकिन हुआ ठीक इसके उलट. जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. इसमें उन्होंने बताया कि कैसे लड़की और उनका टेस्ट बिल्कुल अलग था

Advertisement
X
फ्रेंच एक्टर Renan Pacheco ने शेयर किया वीडियो (Pic- Insta)
फ्रेंच एक्टर Renan Pacheco ने शेयर किया वीडियो (Pic- Insta)

एक एक्टर, लड़की से मुलाकत को लेकर सुर्खियों में है. वह एक अमेरिकी लड़की के साथ पहली डेट पर रेस्टोरेंट गया था. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वो लड़की को बिना गुडबाय कहे ही रेस्टोरेंट से वापस आ गया. खुद उसने अपनी इस डेट की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्टर ने इस मुलाकात को 'डिजास्टर' बताया है. 

Advertisement

फ्रांस के रहने वाले इस एक्टर का नाम रेनान पाचेको (Renan Pacheco) है. अभी वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं. हाल ही में वो किम्बरली नाम की एक अमेरिकी लड़की के साथ पहली डेट पर एक रेस्टोरेंट में गए थे. उन्हें लगा कि वे यहां खाएंगे-पिएंगे और जमकर एन्जॉय करेंगे. लेकिन हुआ ठीक इसके उलट. 

रेनान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि किम्बरली के साथ उनकी पहली डेट बेहद खराब रही. रेनान के मुताबिक, किम्बरली ना तो ग्लूटेन वाला खाना खा रही थी और ना ही ड्रिंक. वो अपनी डाइट को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट थी. उसने पार्टी में कुछ भी खाने-पीने से मना कर दिया. जबकि रेनान पार्टी को एन्जॉय करने के मूड में थे. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RENAN PACHECO (@iamrenanpacheco)

इसलिए वो किम्बरली को रेस्टोरेंट में ही छोड़कर बाहर निकल गए. उन्होंने उसे गुडबाय भी नहीं कहा. रेनान कहते हैं- मैं वहां नहीं रह सकता था, क्योंकि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध नहीं रख सकता जो ग्लूटेन नहीं खाता और शराब नहीं पीता. इसके लिए मुझे खेद है. 

Advertisement

एक्टर की पोस्ट को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सैकड़ों लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- आपकी समस्या यह है कि शायद आप बहुत सारी महिलाओं को डेट करते हैं. आप हर बार सही लड़की नहीं ढूंढ सकते. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- फनी वीडियो. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को Prank बताया है, वहीं कुछ ने इसे रेनान की फनी एक्टिंग कहा.  

कचरा बीनने वाली महिला की शख्स ने यूं की मदद, देखें दिल छूने वाला Video

Advertisement
Advertisement