एक एक्टर, लड़की से मुलाकत को लेकर सुर्खियों में है. वह एक अमेरिकी लड़की के साथ पहली डेट पर रेस्टोरेंट गया था. लेकिन वहां कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद वो लड़की को बिना गुडबाय कहे ही रेस्टोरेंट से वापस आ गया. खुद उसने अपनी इस डेट की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्टर ने इस मुलाकात को 'डिजास्टर' बताया है.
फ्रांस के रहने वाले इस एक्टर का नाम रेनान पाचेको (Renan Pacheco) है. अभी वो अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रह रहे हैं. हाल ही में वो किम्बरली नाम की एक अमेरिकी लड़की के साथ पहली डेट पर एक रेस्टोरेंट में गए थे. उन्हें लगा कि वे यहां खाएंगे-पिएंगे और जमकर एन्जॉय करेंगे. लेकिन हुआ ठीक इसके उलट.
रेनान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर बताया कि किम्बरली के साथ उनकी पहली डेट बेहद खराब रही. रेनान के मुताबिक, किम्बरली ना तो ग्लूटेन वाला खाना खा रही थी और ना ही ड्रिंक. वो अपनी डाइट को लेकर बेहद स्ट्रिक्ट थी. उसने पार्टी में कुछ भी खाने-पीने से मना कर दिया. जबकि रेनान पार्टी को एन्जॉय करने के मूड में थे.
इसलिए वो किम्बरली को रेस्टोरेंट में ही छोड़कर बाहर निकल गए. उन्होंने उसे गुडबाय भी नहीं कहा. रेनान कहते हैं- मैं वहां नहीं रह सकता था, क्योंकि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध नहीं रख सकता जो ग्लूटेन नहीं खाता और शराब नहीं पीता. इसके लिए मुझे खेद है.
एक्टर की पोस्ट को 40 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. सैकड़ों लोगों ने इसपर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा- आपकी समस्या यह है कि शायद आप बहुत सारी महिलाओं को डेट करते हैं. आप हर बार सही लड़की नहीं ढूंढ सकते. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- फनी वीडियो. कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को Prank बताया है, वहीं कुछ ने इसे रेनान की फनी एक्टिंग कहा.