आपने स्पर्म डोनेट करने या बेचने की स्टोरी अब तक पढ़ी होंगी. लेकिन एक एक्ट्रेस और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर ने अपने एग्स बेचने का ऐलान किया है. इनका नाम ऐला है. ऐला का कहना है कि वह अपने एग्स बेचना चाहती हैं. वह अमेरिका के टेक्सास की रहने वाली हैं और अब व्लॉगिंग भी करती हैं. ऐला ने अपनी वेबसाइट पर 'गेट माय एग्स' नाम से एक नया सेक्शन बनाया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके जीन्स बेहद अद्भुत हैं इसलिए वह अपने ही जैसे और लोग दुनिया में चाहती हैं. उनकी फिलहाल खुद बच्चा पैदा करने की कोई योजना नहीं है.
ऐला ने बताया है कि अगर कोई उनके एग्स से बच्चे को जन्म देने में दिलचस्पी रखता है तो वह पैसे के बदले इन्हें बेचने को तैयार हैं. उन्होंने लिखा है कि उनके पास शेयर करने के लिए अपने पूर्वजों की जानकारी, स्वास्थ्य जांच की रिपोर्ट्स है. ऐला डॉक्यूमेंट्री मेकर भी हैं. उनका कहना है कि वह एक्टिंग के साथ ही दूसरे कई हुनर भी रखती हैं. उन्हें डांस करना, पेंटिंग बनाना और तेज गति से टाइपिंग करना आता है. वह ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर काफी एक्टिव हैं. फिलहाल ऐला एक रिसर्च इंस्टीट्यूट में काम कर रही हैं.
वीडियो चैट के बदले लेती हैं पैसा
ऐला इसके अलावा दूसरे कामों से भी पैसा कमा रही हैं. उन्होंने एक अच्छा पार्टनर ढूंढने के लिए 60 प्रश्नों का सर्वे तैयार किया है. इसका नाम 'डेट मी' रखा है. अगर कोई उनके बारे में अधिक जानना चाहता है तो ऐसे लोगों से वह पैसे लेकर वीडियो चैट करती हैं. इसके साथ ही वह पैसे के बदले पार्टी भी करती हैं. इससे पहले ऐला ट्विटर पर भी इस बात का जिक्र कर चुकी हैं कि वह अपने एग बेचने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि वह इस मामले में कई लोगों के साथ बातचीत कर रही हैं.
एग्स डोनेशन से होते हैं बच्चे पैदा
एक महिला के शरीर में आमतौर पर हर महीने एक या कभी-कभार दो एग बनते हैं. इन्हें फिर महिला के शरीर से निकालकर उस महिला को गर्भवती करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जिसका शरीर एग बनाने में अक्षम हो. एग डोनेशन के जरिए कई महिलाएं मां बनती रही हैं.