scorecardresearch
 

UP: बेसहारा लोगों के साथ नाचते नजर आए SDM, ओल्ड एज होम में मनाई द‍िवाली

यूपी के एक ओल्ड एज होम में द‍िवाली पर बेसहारा बुजुर्ग महिला और पुरुषों के साथ का एसडीएम का नाचते हुए वीडियो सामने आया है. बिना किसी को जानकारी दिए वृद्धाश्रम पहुंचे थे मुरादाबाद के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी.

Advertisement
X
ओल्ड एज होम में डांस करते एसडीएम.
ओल्ड एज होम में डांस करते एसडीएम.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओल्ड एज होम में में एसडीएम का डांस करते वीड‍ियो हुआ वायरल
  • द‍िवाली पर पुल‍िस और प्रशासन‍िक अध‍िकारी ब‍िना बताए पहुंचे थे वृद्धाश्रम

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में 5 नवंबर को सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो और फोटो सामने आए जो प्रेरणादायक नजर आते हैं. वीडियो मे जनपद मुरादाबाद के एसडीएम बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के साथ नाचते हुए नजर आये. इसके अलावा मुरादाबाद के ही अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के फोटो भी सामने आए हैं.
 
वीडियो में मुरादाबाद के एसडीएम प्रशांत तिवारी बुजुर्ग महिलाओं और पुरुष के साथ नाचते दिखाई दिए. इसके अलावा मुरादाबाद के डीएम शैलेन्द्र सिंह, एसएसपी बबलू कुमार, एसपी सिटी अमित आनंद के फोटो देखकर समझने में देर नहीं लगी कि ये मुरादाबाद के ही किसी न किसी वृद्धाश्रम का ही है.

Advertisement

जानकारी की गई तो पता चला कि ये वीडियो और फोटो मुरादाबाद के मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम का है जहां द‍िवाली पर सभी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी परिवार सहित पहुंचे थे और द‍िवाली का उत्सव इन बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों के बीच पहुंचकर मनाया था.  

बुजुगों के साथ डांस करते नजर आए एसडीएम.
बुजुर्गों के साथ डांस करते नजर आए एसडीएम.

'झुमका गिरा रे' गीत पर बुजुर्ग महिला ने क‍िया डांस 
 
वीडियो और फोटो की पहचान करने के बाद मुरादाबाद के मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम में जाकर हमें वही बुजुर्ग महिलायें और पुरुष दिखाई दे गये जो एसडीएम के साथ नाच रहे थे. 'झुमका गिरा रे' गीत पर डांस करने वाली बुजुर्ग महिला माधुरी से जानकारी की तो बुजुर्ग महिला माधुरी ने बताया कि उसने डांस भी किया था, भजन भी गाया था और मिठाई भी खाई. यहां अधिकारी भी थे, बहुत अच्छा लगा. मदर इण्डिया बहुत अच्छी फिल्म थी, पोते और बहू के पास जाना था.

Advertisement

वृद्धाश्रम में ही एसडीएम के साथ नाचने वाली बुजुर्ग महिला मीना भी वहां मौजूद मिली. उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि डांस किया. डीएम साहब और एसपी आए थे. हमने मिठाई खाई और मस्ती की.

इतनी अच्छी द‍िवाली तो कभी घर पर भी नहीं मनी 

बुजुर्ग महेश ने कहा कि दिवाली बहुत बढ़िया हुई. इतनी अच्छी द‍िवाली तो हमारे घर में भी नहीं मनाई गई थी. हम यहां पर एक परिवार की तरह रहते हैं. SDM साहब आये थे. वे यहां रहने वाली हमारी माताओं और बहनों के साथ नाचने लगे थे, मुझसे रुका नहीं गया. मैंने भी उनके साथ डांस किया. बुजुर्ग महेश ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. एक बेटी है उसकी शादी कर दी थी. पिछले 50 साल से दिल्ली में भाई के पास रहता था. वो मुझे यहां ले आये थे. भाई और बेटी से बात होती रहती है. 
 
मुरादाबाद के मिलन विहार स्थित इस वृद्धाश्रम में पहुंचकर इन सभी बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों से बातचीत करने के बाद जब वृद्धाश्रम की देखरेख करने वाली स्नेहा से जानकारी की गई तो स्नेहा ने जानकारी देते हुए बताया कि द‍िवाली पर थाना प्रभारी, परिवार सहित SDM, बेटे के साथ डीएम आए थे जिन्होंने अपने हाथ से सभी को मिठाई खिलाई. बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया, फोटो खिंचवाए. वे फल,मेवा भी लाये थे. एसपी, एसएसपी साहब सभी लोग आये थे. उन्होंने भी बुजुर्गों से बात की. फिर बुजुर्गों के साथ दीपक जलाए. बुजुर्गों के साथ आतिशबाजी भी की. हमारे वृद्धाश्रम में 113 बुजुर्ग हैं. बुजुर्ग इतना खुश रहते हैं कि उनको देखकर हर अधिकारी का मन खुश हो जाता है. अधिकारी भी इतना खुश हुए कि वो नाचने लगे. उनके साथ अम्मा जी सहित हमारे और भी बुजुर्ग नाचने लगे थे. 

Advertisement
ओल्ड एज होम में पहुंचे थे प्रशासन‍िक और पुल‍िस अध‍िकारी.
ओल्ड एज होम में पहुंचे थे प्रशासन‍िक और पुल‍िस अध‍िकारी.

 
मुरादाबाद जनपद के मिलन विहार स्थित वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच जाकर मुरादाबाद के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारि‍यों द्वारा मनाया जाने वाला द‍िवाली का पर्व इन बेसहारा हो चुके बुजुर्गों की संतानों और उनके वारिसों को एक संदेश दे रहा है. 


 

Advertisement
Advertisement